आईपीएल 2022 का रोमांचक अंदाज तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस सीजन का 19वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स (KKRvsDC) के बीच नवी मुंबई के ब्रेबॉन स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाते हुए केकेआर को 216 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में KKR की टीम 19.4 ओवर में 171 रनों पर ऑल आउट हो गई। वहीं DC ने इस मैच को 44 रनों से अपने नाम कर लिया। आइये बताते है इस मैच KKRvsDC पूरी रिपोर्ट।
पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर की आक्रामक शुरुआत
बता दें टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डीसी को पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने आक्रामक शुरूआत की। जहां दोनों सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 90 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई थी। दोनों ही सलामी बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन दिखाकर दिल्ली को जीत दिलाई। इस सीजन के पहले मैच में फ्लॉप रहे वॉर्नर भी लय में नजर आए और पृथ्वी शॉ के साथ ताबड़तोड़ रनों की बौछार लगा दी।
कुलदीप यादव की किफायती गेंदबाजी
इस मैच में कुलदीप यादव की फिरकी के आगे KKR के सभी बल्लेबाज फ्लॉप हो गए। कुलदीप यादव ने कुल 4 विकेट हासिल किये। अपनी गेंदबाजी के दौरान उन्होंने सुनील नरेन, उमेश यादव, पैट कमिंस और कप्तान श्रेयस अय्यर को चलता किया।
छोटी पारी खेलकर आउट हुए राणा
DC के खिलाफ नीतीश राणा छोटी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने इस मैच में 20 गेंदों में 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए। ललित यादव ने उन्हें पृथ्वी शॉ के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
श्रेयस अय्यर ने खेली अर्धशतकीय पारी
इस मैच में KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने यह दमदार पारी उस समय खेली जब टीम को इसकी जरूरत थी। इस मैच में उन्होंने 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, वो अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए और कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
फ्लॉप रहे KKR के सलामी बल्लेबाज
DC के खिलाफ KKR के सलामी बल्लेबाज एक बार फिर फेल हो गए। सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 14 गेंदों में 1 चौके की मदद से 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि वेंकटेश अय्यर 8 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए।