Posted inक्रिकेट

IPL 2022, KKRvsMI, Match Report: Pat Cummins ने छक्का लगाकर KKR को दिलाई जीत, Mumbai Indians को मिली तीसरी हार

Kkrvsmi

आईपीएल 2022 का दूसरा हफ्ता भी काफी शानदार अंदाज में नजर आ रहा है। इस सीजन का 14वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKRvsMI) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन डेवॉल्ड ब्रेविस की बदौलत टीम ने 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, वहीं 162 लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम ने पैट कमिंस और सूर्यकुमार यादव की बदौलत ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। आइये जानते है इस मैच KKRvsMI की पूरी रिपोर्ट।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता टॉस

दरअसल आईपीएल का 14वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKRvsMI) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जहां श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।

सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी

सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की तरफ से आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला खेला है और इस मुकाबले में अर्धशतक जड़ उन्होंने अपनी वापसी का ऐलान भी कर दिया है।  वहीं उन्होंने अपनी इस अर्दशतकीय पारी में कुल दो छक्के जड़े। यादव ने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में कुल 5 चौके और 2 छक्के जड़े।

कीरोन पोलार्ड ने भी खेली तूफानी पारी

इस मैच में (KKRvsMI) आखिर में कीरोन पोलार्ड का तूफान देखने को मिला। सूर्यकुमार यादव आखिरी ओवर में आउट हुए। इसके बाद पोलार्ड बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने कमिंस के आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर दो रन, तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी गेंद पर दो रन , पांचवीं गेंद पर छक्का और आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाया। पोलार्ड ने कमिंस के इस ओवर में 23 रन बटोरे। पोलार्ड पांच गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव की रही दमदार साझेदारी

KKR के खिलाफ युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मैच का माहौल बनाया और अंत में पोलार्ड ने तड़का लगाने का काम किया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 2 छक्के और 5 चौके की मदद से 52 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा 27 गेंदों में 3 चौके और दो छक्के की मदद से 38 रन बनाकर नाबाद रहे।

मुंबई की ओपनिंग जोड़ी रही फ्लॉप

टॉस हारकर MI जब KKR के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो टीम के सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फैंस की उम्मीदों पर रोहित पानी फैरते हुए नजर आए। बता दें रोहित शर्मा 12 गेंदों में 3 रन जबकि ईशान किशन 21 गेंदों में 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बेबी एबी के नाम से मशहूर देवाल्ड ब्रेविस ने मैदान पर आते ही धूम मचाने की शुरुआत तो की थी लेकिन वो भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए।

मैच के असली हीरो बने पैट कमिंस

इस मैच (KKRvsMI) में पैट कमिंस ने तूफानी पारी खेलकर मुंबई के हाथ से मैच पूरी तरह छीन लिया। वहीं मैच के रियल हीरो बने  पैट कमिंस, जिन्होंने इस सीजन का पहला मैच खेला और इसमें धमाल मचा दिया।  कमिंस ने नाबाद 15 गेंद पर 56 और वेंकटेश ने 41 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए। जहां पहले वेंकटेश अय्यर ने कोलकाता की लड़खड़ाती पारी संभाला और फिर पैट कमिंस ने उस बुनियाद पर जीत की इमारत तैयार कर दी। वहीं उन्होंने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगा दिया है। इस मामले में कमिंस ने केएल राहुल की बराबरी कर ली।

Exit mobile version