Posted inक्रिकेट

Suresh Raina को प्रीति जिंटा का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, इस प्लेयर ने दी लाइव शो छोड़ने की धमकी

Suresh Raina

IPL 2022 का आगाज रोमांच मोड पर पहुंच चुका है। जहां हर दिन मैच में कुछ अलग ही नजारा देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे है। इसके साथ ही मैच के अलावा कमेंट्री सेक्शन में इस बार फैंस टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर Suresh Raina को देखने के लिए काफी बेताब रहते है। लेकिन हाल ही में Suresh Raina को अपना एक मजाक काफी भारी पड़ गया है। दरअसल उन्होंने पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा को लेकर एक कमेंट पास किया, जिसके बाद इस प्लेयर ने काफी नाराजगी जाहिर की है, आइये जानते है इस पूरे मामले को विस्तार से।

Suresh Raina को प्रीति जिंटा पर कमेंट करना पड़ा भारी

दरअसल IPL 2022 में पहली बार Suresh Raina मैदान में खेलते हुए नहीं बल्कि कमेंट्री करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें ये पहली बार ही ऐसा हुआ होगा कि सुरेश रैना IPL 2022 में कमेंट्री कर रहे हैं। लेकिन अपनी कमेंट्री के दौरान सुरेश रैना ने प्रीति जिंटा को अपनी कमेंट्री के दौरान एक अटपटा सा मजाक भारी पड़ गया है।

बता दें केकेआर और पंजाब किंग्स के मुकाबले के दौरान इरफान खान और रैना मैच को लेकर बातचीत कर रहे थे। दरअसल इरफान अपनी फेवरेट टीम पंजाब किंग्स को लेकर बात कर रहे थे जिसे सुनकर रैना ने बातो ही बातों में पंजाब की को ओनर प्रीति जिंटा का भी जिक्र किया जिसके बाद इरफान भड़क गए और शो को बीच में छोड़कर जाने की धमकी दे दी।

इरफान खान ने Suresh Raina को दी धमकी

केकेआर और पंजाब किंग्स के मैच के दौरान जब इरफान अपनी फेवरेट टीम पंजाब किंग्स की बात कर रहे थे तब रैना ने बातो ही बातों में पंजाब की को ओनर प्रीति जिंटा का नाम ले लिया। जिसके बाद इरफान नाराज हो गए और शो को बीच में ही छोड़कर जाने की धमकी दे दी।

वहीं इसके बाद रैना उन्हें मनाने की कोशिश करने लगे लेकिन इसी बीच इरफान हंसने लगे। बता दें कि इरफान रैना से नाराज नहीं बल्कि  उनके साथ प्रैंक कर रहे थे। अप्रैल फूल के दिन ये

आईपीएल मेगा निलामी में अनसोल्ड रहे रैना

बता दें भारतीय टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना(Suresh Raina) को प्यार से ‘चिन्ना थाला’ और ‘मिस्टर आईपीएल’ कहा जाता है। यह  फ्रेंचाइजी के वफादार सदस्य रहे हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट के इतिहास के दौरान उनके कारनामे कर टीम के लिए अमूल्य रहे हैं। वास्तव में, वह वर्तमान में सभी आईपीएल सीजन में 5528 रन के साथ चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन इस खिलाड़ी को हाल ही में महेंद्र सिंह​ धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने रिटेन नहीं किया था जिसके बाद ये खिलाड़ी इस साल के आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहा।

Exit mobile version