Ipl 2022 Mi Vs Srh के बाद पर्पल कैप की रेस हुई और भी मजेदार, चहल और हसरंगा को मिल रही है कड़ी टक्कर

Purple Cap: IPL 2022 का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. जहाँ पर एक और गुजरात अपने प्ले ऑफ की टिकट पक्की कर चुकी है वही पर राजस्थान, बंगलौर और लखनऊ भी आपने आगामी मैचों में जीत के साथ प्ले ऑफ में जगह बनाना चाहेंगी. बीती रात मुंबई और हैदराबाद के बीच खले गये मैच में दोनों ही टीमो के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखिर में जीत हैदराबाद की टीम को मिली. तो चलिए नजर डालते है हैदराबाद और मुंबई के कौन से गेंदबाज़ ने पर्पल कैप (Purple Cap) की रेस में अपनी जगह और मजबूत की है.

हसरंगा और चहल है पर्पल कैप (Purple Cap) में सबसे आगे

Ipl 2022

IPL 2022 में अब तक राजस्थान रॉयल के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की लिस्ट में दुसरे स्थान पर खिसक गये थे लेकिन हसरंगा से चहल ने दोबारा पर्पल कैप अपने नाम कर ली है. चहल अब 24 विकेट के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है. वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप की लिस्ट में अब दूसरी पोजीशन पर आ गये है. वो लिस्ट में 23 विकेट के साथ सेकंड नंबर पर है. इसके बाद पंजाब के रबाडा, फिर कुलदीप यादव और पांचवें नंबर पर मोहम्मद शमी का नंबर आता है.

Purple Cap की की पूरी लिस्ट पर एक नजर

IPL 2022 के पिछले मैच (DC vs PBKS) के बाद के आंकडें देखे तो दिल्ली के कुलदीप यादव 20 विकेट के साथ नंबर पांच पर बने हुए है तथा उमरान मालिक नंबर चार पर आ गये है. पंजाब के कगिसो रबाडा नंबर तीन पर काबिज़ है. राजस्थान के युजवेंद्र चहल अभी भी 24 विकेट के साथ पहले नंबर वापस गये है. तो चलिए नज़र डालते है पर्पल कैप (Purple Cap) के सभी दावेदारों पर:

क्रमांक नाम मैच इनिंग्स ओवर रन विकेट बेस्ट एवरेज इकॉनमी
1 युजवेंद्र चहल 13 13 52.0 404 24 40/5 16.83 7.76
2 वानिदु हसरंगा 13 13 45.0 337 23 18/5 14.65 7.48
3 कगिसो रबाडा 12 12 44.0 368 22 33/4 16.72 8.36
4 कुलदीप यादव 13 13 54.4 386 20 14/4 19.30 8.45
5 मोहम्मद शमी 13 13 51.0 389 18 25/3 21.61 7.62
6 हर्शल पटेल 12 12 45.2 350 18 34/4 19.44 7.72
7 टी नटराजन 10 10 39.0 346 18 10/3 19.22 8.87
8 उमरान मालिक 12 12 44.0 397 18 25/5 22.05 9.02
9 आवेश खान 11 11 39.4 312 17 24/4 18.35 7.86
10 आंद्रे रसेल 13 12 25.1 233 17 5/4 13.70 9.25

और पढ़िए:

मुंबई इंडियन्स ने नहीं दिया चार साल तक मौका, अब आईपीएल 2022 में आग उगल रहा ये गेंदबाज़

IPL 2022 में खराब प्रदर्शन की वजह बने टीम के ये 5 खिलाडी, खरीदकर दी बड़ी गलती

IPL 2022 में गुजरात का प्लेऑफ का टिकट हुआ पक्का, बाकि टीम के पास क्वालीफाई का कितना मौका

"