इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन की शुरुआत से पहले हुई मेगा नीलामी में जहां कई युवा गेंदबाजों पर फ्रेंचाईजियों ने जमकर बोली लगाते हुए उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था, तो वहीं इस सीजन में कुछ गेंदबाज अपनी फ्रेंचाईजी की उम्मीदों पर खरे उतरे है। बता दें इस साल दो नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस अपने डेब्यू सीजन में शानदार लय में नजर आ रही है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज के साथ गेंदबाज भी शुमार है, जो अपनी टीम को प्लेऑफ तक ले जाने में पूरा योगदान कर रहे है।
वहीं लखनऊ के तेज गेंदबाज Mohsin Khan आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में अब जाना माना नाम बन चुके है। जहां अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खान ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए थे। वहीं Mohsin Khan के इस प्रदर्शन के बाद मोहसिन के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उनसे जुड़े एक दिलचस्प बात का खुलासा किया है। आइये जानते है विस्तार से…
Mohsin Khan के बचपन के कोच ने किया ये खुलासा
दरअसल आईपीएल के इस सजीन में लखनऊ टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) काफी शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। वहीं इसी कड़ी में मोहसिन के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने उनसे जुड़े एक दिलचस्प बात का खुलासा किया है। बता दें सिद्दीकी ने खुलासा करते हुए कहा कि 23 साल के मोहसिन खान, मोहम्मद शमी के साथ लॉकडाउन के दौरान ट्रेनिंग ले रहे थे। वहीं शमी ने मोहसिन को उनसे बेहतर गेंदबाज होने का दावा किया था। उन्होंने यह भी कहा कि मोहसिन ने टीम इंडिया के स्टार से रिवर्स स्विंग की कला और गेंद को सीम पर पहुंचाने की तकनीक को चुना।
“शमी ने उनसे कहा कि मोहसिन उनसे बेहतर गेंदबाज हैं लेकिन बस और ध्यान देने की जरूरत है। मैंने लॉकडाउन के दौरान उन्हें फोन किया और कहा, जितना शमी का दिमाग निचोड़ सकता है, कर ले (शमी से जो कुछ भी सीख सकते हैं)”
इसके साथ ही Mohsin Khan को लेकर उन्होंने आगे कहा,
‘एक दशक पहले मोहसिन का बड़ा भाई इमरान मेरी अकादमी में आता था। उस समय तक शमी कोलकाता चला गया था और रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलता था। इमरान ने मुझे बताया कि उसका छोटा भाई क्रिकेट खेलना चाहता है और क्या वह उसे अभ्यास के लिये ला सकता है।’
‘एक समय मुझे लगता नहीं था वो तेज गेंदबाज बनेगा’
इसके साथ ही Mohsin Khan के प्रदर्शन को देखते हुए उनके कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि एक समय उनका ऐसा लगता नहीं था कि मोहसिन खान इतना तेज गेंदबाज बनेगा। वहीं उन्होंने बताया कि मोहसिन ने उनसे खूब डांट भी खाई है। उन्होंने कहा,
”उन्होंने कहा कि शुरुआत में मोहसिन 13 साल के अन्य लड़कों की तरह था, जो कभी कभी बातें अनसुनी भी कर देता था। उन्होंने कहा ,‘उस उम्र के बच्चे वैसे ही होते हैं। अचानक गेंदबाजी करते हुए वह बल्ला उठा लेता था। मुझसे बहुत डांट खाई लेकिन दस साल पहले उसकी कद काठी देखकर मुझे लगा नहीं था कि वह तेज गेंदबाज बनेगा।”