Posted inक्रिकेट

IPL 2022 में MS Dhoni की जगह इस खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है CSK!, टीम से रहा है पुराना नाता

Suresh Raina And Ms Dhoni

IPL 2022: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को कौन नहीं जानता। आज वह किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। MS Dhoni ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान एक से बढ़कर एक सफलताएं हासिल की। आईसीसी की तीन अलग-अलग ट्राफियां जीतने के साथ ही उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए (CSK) को 4 बार आईपीएल का खिताब भी जिताया है। लेकिन अब क्रिकेट के सबसे शातिर और शांत रहने वाले कप्तान धोनी के उपर उम्र हावी हो रही है। ऐसे में लोगों के सामने अब यह सवाल खड़ा हो रहा है कि उनके बाद सीएसके का अगला कप्तान कौन होगा?

MS Dhoni के खेल पर हावी हुई उम्र

गौरतलब है कि, धोनी पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से रन निकाल पाने में नाकामयाब हो रहे है। ऐसा कहा जा रहा है कि उनकी उम्र उन पर हावी हो रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी आईपीएल 2022 के बाद रिटायरमेंट ले सकते हैं। ऐसे में अब सभी जानना चाहते है कि, चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान कौन होगा। धोनी (MS Dhoni) जैसे बड़े कप्तान (Captain) की जगह लेने के लिए सीएसके (CSK) में एक खिलाड़ी मौजूद है। जो अपने दम पर मैच पलटने का माद्दा रखता है।

सीएसके ने 4 बार जीता है आईपीएल का खिताब


वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की बात करे तो महेंद्र सिंह धोनी धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में सीएसके (CSK) ने अब तक कुल 4 आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। बता दें कि पिछले सीजन आईपीएल 202 में सीएसके ने 2 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इससे पहले चेन्नई साल 2010, 2011 और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।

रवींद्र जडेजा बन सकते हैं CSK का अगला कप्तान

आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने काफी पहले ही संन्यास ले लिया है। लेकिन आईपीएल में वह अभी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आते हैं। MS Dhoni ने अपनी कप्तानी में पीछले साल आईपीएल 2021 में सीएसके को चौथी बार खिताब जीताया था। लेकिन सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार अब धोनी की जगह सीएसके के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को (CSK) का अगला कप्तान बनाया जा सकता हैं। खबरों के मुताबिक आईपीएल 2022 के बीच में ही जडेजा टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

CSK के लिए शानदार रहा है जडेजा का प्रदर्शन

खबरों के मुताबिक, भारतीय टीम में अपनी शानदार बैटिंग के साथ-साथ घातक बॉलिंग के लिए भी जाने जानें वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा CSK में कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की जगह कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे है। बता दें कि इस साल मौजूदा रिटेंशन में जडेजा को धोनी से ज्यादा पैसे में रिटेन किया गया है। सीएसके (CSK) टीम के मलिक जडेजा को लंबे समय तक टीम में बनाए रखना चाहते हैं। मालूम हो कि आईपीएल 2021 में आरसीबी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में Ravindra Jadeja ने हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन तक कूट डाले। आईपीएल में जडेजा ने कुल 200 मैचों में 2386 रन बनाए हैं और 127 विकेट भी हासिल किए हैं। जडेजा में वो सारे लक्षण हैं जो एक कप्तान बनने के लिए चाहिए होते हैं।

Exit mobile version