आज आमने सामने होंगी पंजाब और चेन्नई की टीम्स, देखते है दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

IPL 2022 PBKS vs CSK: आईपीएल के लीग स्टेज के मुकाबले दिन-ब -दिन काफी रोमांचक होते जा रहे है. पॉइंट्स टेबल पर कल के मैच के बाद लखनऊ अब पॉइंट्स टेबल में 4th  पायदान पर पहुँच गयी है जबकि अपनी आठवी हार के बाद मुंबई पॉइंट्स टेबल पर अंतिम पायदान पर मौजूद है. आज शाम आईपीएल का 38वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच खेला जाएगा. इस कांटे की टक्कर में मयंक और जडेजा एक दूसरे के आमने सामने होंगे.

पंजाब 7 मैच में 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल आठवें पायदान पर है जबकि चेन्नई 7 मैच में 2 जीत और 5 हार के साथ टेबल में 9th पोजीशन पर है. पंजाब और चेन्नई (PBKS vs CSK) के बीच में आईपीएल के 15th सीज़न का 38वां मैच वानखड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जायेगा. दोनों ही टीमें आज शाम 7:30 बजे मैदान पर जीत के इरादे से उतरेगी.

दोनों टीम (PBKS vs CSK) की पॉइंट्स टेबल में जगह

आज आमने सामने होंगी पंजाब और चेन्नई की टीम्स, देखते है दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

अगर पॉइंट्स टेबल की बात करे तो हम ऊपर बता चुके है, पंजाब 7 मैच में 3 हार के साथ पॉइंट्स टेबल आठवें पायदान पर है जबकि चेन्नई 7 मैच में 2 जीत और 5 हार के साथ टेबल में 9th पोजीशन पर है. कल के मैचों के बाद लखनऊ सुपर जायंटन्स की टीम पांचवी जीत के साथ अब टेबल पर 4th पोजीशन पर आ गयी है जबकि मुंबई लगातार आठवी हार के साथ लास्ट पोजीशन पर ही खड़ी हुई है. आज के मैच की बात करे तो अगर आज का मैच PBKS जीत जाती है तो उसको टेबल में ऊपर की तरफ जाने का मौका मिलेगा और अगर CSK इस मैच में जीत प्राप्त करती है तो उसकी प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीद जिन्दा रहेंगी.

PBKS vs CSK मैच में कौन पड़ेगा भारी

आज आमने सामने होंगी पंजाब और चेन्नई की टीम्स, देखते है दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

आईपीएल 2022 के 38वें मैच में पंजाब और चेन्नई एक दूसरे के आमने सामने होंगे. अगर अभी तक के आईपीएल सफ़र की बात करे तो दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ कुल 26 मैच खेल चुकी है. इसमें से 15 मैच में चेन्नई को जीत मिली है जबकि पंजाब 11 जीत के साथ थोडा ही पीछे नजर आती है. आज का मैच दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. उम्मीद यही है की जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी का फैसला लेगी.

पंजाब की कमज़ोर कड़ी बल्लेबाज़ी

Pbks

पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स ने नौ विकेट से हराया. पंजाब के बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टान और शाहरुख खान लगातार अच्छी पारियां नहीं खेल पाए हैं जबकि जॉनी बेयरस्टॉ को चार मौके मिए और वह चारों में नाकाम रहे. गेंदबाजी में पंजाब के पास कगिसो रबाडा है जबकि अर्शदीप सिंह भी फॉर्म में हैं. वैभव अरोड़ा को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ की भूमिका अहम है लेकिन वह चिर परिचित अंदाज में खेल नहीं पा रहे हैं.

चेन्नई चाहेगी एक और जीत

Gt Vs Csk

चेन्नई (CSK) की कमजोर कड़ी उसकी गेंदबाजी रही है लेकिन मुंबई के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया. तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने तीन विकेट चटकाए. वहीं पुराने सिपाही ड्वेन ब्रावो ने भी अपनी उपयोगिता साबित की. कप्तान जडेजा बल्ले या गेंद किसी से भी प्रभावित नहीं कर सके हैं. टीम को दीपक चाहर और एडम मिल्ने की कमी खल रही है हालांकि श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा ने अच्छी गेंदबाजी की है. युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ गुजरात टाइटंस के खिलाफ 73 रन को छोड़कर अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. ऑलराउंडर मोईन अली और शिवम दुबे को भी अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगा क्योंकि एक और हार उन्हें आगे की दौड़ से बाहर कर सकती है.

PBKS vs CSK की संभावित प्लेयिंग XI

Pbks Vs Csk

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेयिंग XI:

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेयिंग XI:

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, महेश थीक्षाना, ड्वेन प्रीटोरियस

कहाँ देखें Punjab Kings vs Chennai Super Kings का मैच लाइव?

आज आमने सामने होंगी पंजाब और चेन्नई की टीम्स, देखते है दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मुकाबला

अपने मोबाइल पर आप PBKS vs CSK का लाइव मैच डिज्नी+हॉटस्टार पर आसानी के साथ देख सकते है. इसके अलावा जिओ यूजर्स Jio TV के जरिये मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है.

टीवी पर आप Star Sports Networks के Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 3, Star Sports 3 HD पर देख सकते है.

PBKS vs CSKके बीच मुकाबला 25 अप्रैल को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

यह भी पढ़िए:

राजस्थान और दिल्ली के मैच में हुए नो बाल विवाद पर पीटरसन ने कही ये बड़ी बात, “पन्त अपने आप को समझते क्या है?”

राजस्थान रॉयल के जोस बटलर ने दिल्ली के मैच में लगाया तीसरा शतक, देवदत्त के साथ की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को खल रही इन तीन खिलाडियों को कमी, ऑक्शन में ना खरीदकर की बड़ी गलती

"