इंडिन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन बेहद दिलचस्प अंदाज में तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं इस समय अंक तालिका पर टॉप पोजिशन पर गुजरात टाइटंस का रथ सवार है। गुजरात टीम के पास इस सीजन एक शानदार और घातक गेंदबाज है, जो क्रीज पर बल्लेबाजों को टिकने नहीं दे रहा है। बता दें ये और कोई नहीं अफगानिस्तान के Rashid Khan ही है, जो कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार है। हाल ही में एक इंटरव्यू में Rashid Khan ने उन तीन खिलाड़ियों का नाम लिया जो उनकी “ड्रीम हैट्रिक” बनाएंगे। आइये इस आर्टिकल में बताते है इन तीन खिलाड़ियों के नाम।
इन खिलाड़ियों को शिकार बनाना चाहते है Rashid Khan
दरअसल अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) ने जहां टी20 फॉर्मेट में अपने शानदार प्रदर्शन से एक अलग पहचान बना रखी है। तो वहीं इस साल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे है। बता दें अभी तक राशिद ने आईपीएल इतिहास में 99 विकेट झटके हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने उन तीन खिलाड़ियों का नाम बताए जो उनकी “ड्रीम हैट्रिक” बनाएंगे। बता दें राशिद ने इसके लिए भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के एक-एक खिलाड़ी का नाम लिए है। उन्होंने कहा, “विराट कोहली, बाबर आजम, केन विलियमसन।”
इसके अलावा जब Rashid Khan से सबसे कठिन बल्लेबाजों के नाम बताने के लिए कहा गया, तो राशिद ने तीन नाम में क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, हार्दिक पांड्या का नाम चुना, यानी ये बल्लेबाज राशिद को काफी खतरनाक लगते है।
ऐसा रहा Rashid का इस सीजन का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में राशिद खान (Rashid Khan)गुजरात टाइटंस के अहम खिलाड़ी में से एक हैं, जिन्होंने अब तक अपने सभी छह मैचों में शानदार प्रदर्शन दिखाया हैं। बता दें आईपीएल में कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में राशिद की टीम ने तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। उनकी किफायती गेंदों के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज फेल नजर आते है।