Posted inक्रिकेट

Shimron Hetmyer के घर गूंजी किलकारियां, पिता बनने के बाद शेयर की बच्चे संग प्यारी तस्वीर

Shimron Hetmyer

IPL 2022 के अभी तक 56 मुकाबले खेले जा चुके है। इसके साथ ही टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस भी तेज हो चुकी है। इसी बीच राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ खिलाड़ी के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल ये खिलाड़ी और कोई नहीं Shimron Hetmyer ही है, जिनके घर किलकारियां गूंजी है। बता दें हेटमायर पहली बार पिता बन गए हैं। जिसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवजात बच्चे के साथ खेलते हुए एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर की है। आइये दिखाते है Shimron Hetmyer की ये वीडियो।

पहली बार पिता बना Shimron Hetmyer

दरअसल आईपीएल के इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे कैरिबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेयमायर (Shimron Hetmyer) पहली बार पिता बन गए हैं। बता दें हेयमायर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नवजात बच्चे के साथ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

हेटमायर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया मेंआपका स्वागत है, निर्वाणी मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.’ बता दें हेयमायर कुछ दिन पहले ही आईपीएल का बायो बबल छोड़कर अपनी पत्नी के पास गयाना पहुंचे थे और पिता बनने के बाद बच्चे की तस्वीर शेयर की है।

ऐसा रहा हेटमायर का सीजन 15 का प्रदर्शन

बता दें आईपीएल के इस सीजन में शिमरोन हेटमायर(Shimron Hetymyer) काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे है। जहां अभी तक खेले गए 11 मुकाबलों में उन्होंने 72.75 की औसत से 291 रन बनाए हैं। इसके साथ ही बता दें आने वाले मैचों में राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस खिलाड़ी की कमी खलने वाली है। ऐसे में पिता बनने के बाद वह जल्द से जल्द अपनी फ्रेंचाईजी से जुड़ सकते है।

Exit mobile version