Posted inक्रिकेट

IPL 2022, RR vs RCB, Match Report: कुलदीप सैन की किफायती गेंदबाजी के आगे नहीं टिके RCB के बल्लेबाज, राजस्थान रॉयल्स को 29 रनों से मिली जीत

Ipl 2022, Rr Vs Rcb, Match Report: कुलदीप सैन की किफायती गेंदबाजी के आगे नहीं टिके Rcb के बल्लेबाज, राजस्थान रॉयल्स को 29 रनों से मिली जीत

इंडियन प्रीमियल लीग के 15वें सीजन को एक महीना पुरा हो गया है। जहां आज इस सीजन का 39वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगोलर (RR vs RCB) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई राजस्थान टीम ने रियान पराग की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 144 रन बनाए और RCB को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से कोहली फ्लॉप नजर आए और टीम 115 रन ही बना सकी। आइये जानते है इस मैच RR vs RCB की पूरी रिपोर्ट।

ओपनिंग के दौरान भी नहीं चला विराट कोहली का बल्ला

दरअसल इस मैच (RR vs RCB) में लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरे ओवर में 10 के स्कोर पर ही पहला झटका लगा। बता दें ये और कोई नहीं ओपनिंग करने आए विराट कोहली ही थे, जो कि अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे है। बता दें पहले ओवर में ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर कोहली ने दो चौके जरूर लगाए थे, लेकिन दूसरे ओवर में वह प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट बॉल पर वह कैच आउट हो गए। वहीं कोहली ने 10 गेंदों पर दो चौके की मदद से नौ रन बनाए।

कुलदीप सेन ने बैक-टू- बैक झटके दो विकेट

बता दें इस मैच में आरसीबी टीम की बल्लेबाजी के 7वें ओवर के दौरान टीम को 2 बड़े झटके लगे जहां राजस्थान टीम के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। वहीं मैच में आरसीबी कप्तान और सलामी बल्लेबाज डुप्लेसिस 21 गेंदों पर 23 रन बना सके। वहीं, मैक्सवेल पहली ही गेंद पर पडिक्कल के हाथों स्लिप में लपके गए। ऐसे में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

रजत पाटीदार हुए क्लीन बोल्ड का शिकार

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने रजत पाटीदार को क्लीन बोल्ड किया। बता दें रजत 16 गेंदों पर 16 रन बना सके। उन्होंने शाहबाज अहमद के साथ चौथे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 21 रन की साझेदारी निभाई। हालांकि रजत कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए।

चहल के जाल में फंसे दिनेश कार्तिक

बता दें 13वें ओवर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जहां इस ओवर में चहल गेंदबाजी करने आए थे। तो वहीं इस ओवर की चौथी गेंद पर शाहबाज ने मिड ऑन पर खेला। वहीं वहां मौजूद प्रसिद्ध कृष्णा ने बॉल पकड़कर चहल को थ्रो की। इसी बीच गेंद चहल के हाथों से छूट गई। लेकिन दिनेश के क्रीज तक पहुंचने से पहले ही चहल ने स्टंप उखाड़ दिए और कार्तिक 4 गेंदों पर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

छोटी पारी खेल आउट हुए संजू सैमसन

इस मैच में राजस्थान टीम के कप्तान संजू सैमसन भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और हसारंगा का शिकार बन बैठे। संजू इस मैच में 21 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 27 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। खास बात यह है कि हसारंगा ने संजू को 5 बार टी20 के फॉर्मेट में अपना शिकार बनाया है।

Exit mobile version