आईपीएल का 15वां सीजन काफी रोमांचक मिजाज में नजर आ रहा है। जहां हर शाम टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिलती है। तो वहीं इस सीजन के 19वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने नजर आई। जहां दिल्ली टीम ने ये मैच 44 रनों से अपने नाम दर्ज कर लिया। इस मैच में ओपनिंग जोड़ी के अलावा Shardul Thakur और अक्षर पटेल ने अंत के ओवरों में धूम-धड़ाका मचाया। वहीं मैच के बाद शार्दल ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जो काफी चर्चा में चल रही है। आइये आपको बताते है Shardul Thakur ने क्या कहा?
Shardul Thakur ने ऑलराउंडर्स के रोल को बताया अहम
दरअसल आईपीएल 2022 में गेंद और बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान देने वाले दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर Shardul Thakur ने हाल ही में व्यक्त की है। उनका कहना है कि वे अपने द्वारा खेले जाने वाले हर मैच में प्रभाव डालना चाहते हैं। बता दें मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान शार्दुल ने कहा, “टीम के भीतर मााहाैल काफी अच्छा है। टीम में बहुत सारे युवा हैं और हम सभी दोस्त हैं क्योंकि हम कुछ समय से साथ खेल रहे हैं। मैं अपने हर मैच में प्रभाव डालना पसंद करता हूं और इसलिए मैं बहुत ऊर्जा के साथ खेलता हूं।”
इसके साथ ही Shardul Thakur ने टी20 में ऑलराउंडरों के महत्व के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ”हमारी बल्लेबाजी में काफी गहराई है। टी20 में किसी भी टीम के लिए जितने ज्यादा ऑलराउंडर हैं, उतना ही अच्छा है। अगर हम शीर्ष पर तेजी से विकेट खो देते हैं तो 6,7 और 8 पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।”
‘टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है’
Shardul Thakur ने आगे कहा, “टीम सही दिशा में आगे बढ़ रही है और हमारे हेड कोच रिकी पोंटिंग ने हमेशा हमें अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा है, चाहे कैसी भी स्थिति हो। वह हमारा समर्थन करते हैं इसलिए हम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।”