इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें एडेशन का आगाज हो चुका है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। इस साल का सीजन काफी टफ दिख रहा है, क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें मैदान में खिताबी जंग के लिए उतरी है। वहीं इसी कड़ी में Suresh Raina ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल इस बार Suresh Raina आईपीएल में खेलते हुए तो नहीं दिखाई देंगे, लेकिन वे अपनी आवाज से लोगों को इंटरटेन करते दिखाई दे रहे है। आइये जानते है रैना ने किन टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है।
Suresh Raina ने प्लेऑफ को लेकर की भविष्यवाणी
आईपीएल का 15वां सीजन काफी रोमांच से भरा होगा। जहां आज पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकता नाइट राइडर्स के बीच मैच जारी है। तो वहीं इस बार सीएसके की टीम में काफी बदलाव देखने को मिला है। जहां के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) सुरेश रैना इस बार सीएसके की टीम से खेलते हुए नहीं नजर आएंगे। तो वहीं वे अपनी आवाज यानी कमेंटरी करते हुए दिखाई दे रहे है। इसी बीच उन्होंने आईपीएल के प्लेऑफ को लेकर एक भविष्यवाणी कर दी है।
दरअसल उन्होंने अपनी टॉप-4 प्लेऑफ वाली लिस्ट में ना तो 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को चुना है और ना ही 2 बार इस टूर्नामेंट में खिताब हासिल कर चुकी केकेआर टीम को चूस किया है। उनकी प्लेऑफ वाली सूची से ये दोनों ही बड़ी टीमें गायब हैं जो फैंस के लिए भी किसी हैरानी से कम नहीं है। उन्होंने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली जिन 4 टीमों को चुना है उसमें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी का नाम शामिल है। हालांकि उनकी ये भविष्यवाणी कितनी सटीक साबित होती है ये तो खैर वक्त ही बताएंगा।
इससे पहले भी Suresh Raina कर चुके है भविष्यवाणी
बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कैप्टेंस को लेकर भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद उनकी चारों तरफ उनको जमकर ट्रोल किया गया था। उन्होंने एमएस धोनी के बाद जिन खिलाड़ियों के कप्तान बनने की संभावना जताई थी उसमें रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा और रॉबिन उथप्पा का भी नाम शामिल था। हालांकि आईपीएल से 2 दिन पहले ही उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई। चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी की जगह रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया।