Posted inक्रिकेट

इन 5 विदेशी खिलाड़ियों को आजतक नहीं नसीब हुआ एक भी IPLका मैच, पुरी दुनिया में मनवा चुके हैं अपना लोहा

Ipl

IPL दुनिया की फेमस और सबसे मुश्किल लीगों में से एक है। आईपीएल के 15वें सीज़न का आगाज इस साल अप्रैल महीने में होना है। लेकिन ठीक इससे पहले सभी की निगाहें 12 और 13 फरवरी को होने वाले मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। दर्शकों में नीलामी को लेकर जोश हाई लेवल का नजर आ रहा है। ऑक्शन में नीलामी के लिए हाल ही में 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसके लिए 1200 से अधिक खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

लेकिन हम आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन विदेशी खिलाड़ियों के बार में बताने वाले हैं। जिन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का लोहा पूरी दुनिया में मनवा लिया। बावजूद इसके उन्होंने आज तक कभी आईपीएल में एक मैच तक नहीं खेला है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर ये खिलाड़ी IPL खेलते तो मैदान में कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। तो चलिए जानते है उन विदेशी खिलाड़ियों के बारें में जिन्हें कभी आईपीएल खेलते नहीं देखा जाएगा ।

1. जेम्स एंडरसन

इस लिस्ट में सबसे टॉप पर शुमार है इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे घातक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson)। जिन्होंने बीते 10 सालों से विश्व क्रिकेट में राज किया हुआ है। जेम्स की खासतौर पर टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में कोई तुलना नहीं है। इन्होंने इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट मैचों में 614 विकेट हासिल किए हैं। महज 39 साल के जेम्स में आज भी गजब की फिटनेस देखी जाती है। यह हर साल टेस्ट क्रिकेट में कम से कम एक विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाजड बन गए हैं।

हालांकि कुछ सालों पहले जेम्स एंडरसन ने खुद को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से अलग कर दिया था। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच साल 2009 में खेला था। अगर उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर की तरफ एक नजर डालें तो बता दें उन्होंने 19 मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं। एंडरसन ने कभी भी किसी फ्रेंचाईजी क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में आप उनको कभी भी आईपीएल खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। लेकिन ऐसा माना जाता है कि अपनी स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को होश उड़ा देने वाला ये खिलाड़ी अगर IPL खेलता तो यकीनन कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लेता।

2. मोहम्मद शहजाद

वहीं इस लिस्ट के दूसरे नंबर पर आते है अफगानिस्तान के तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad), जिनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और हुनर से पूरी दुनिया वाकिफ हैं। अपनी टीम अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद ने सबसे तेज रन बनाने में अपना रिकॉर्ड दर्ज करा रखा है। इंटरनेशनल स्तर पर अफगानिस्तान टीम की सफलता में मोहम्मद शहजाद का बहुत बड़ा योगदान है।उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के सभी दीवाने हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के 65 टी20 मैच, 84 वनडे मैच और 2 टेस्ट मैच भी खेले हैं। लेकिन शहजाद को अभी तक एक भी आईपीएल (IPL) मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

3. मुशफिकुर रहीम

इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर आते है बंगलादेश क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim)। जो कि विश्व क्रिकेट में मौजूदा समय में सबसे अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं। करीबन 35 साल के इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखे हुए 15 साल से भी ज्यादा का समय हो गया है। इन्होंने 99 टी-20 मैचों में 1456 रन बनाए हैं, वहीं निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए रहीम ने बांग्लादेश को कई मैच जिताए हैं। लेकिन इसके बावजूद रहीम IPL में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहें हैं।

4. जो रूट

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है इंग्लैंड (England) के धाकड़ बल्लेबाज और कप्तान जो रूट (Joe Root)। जो कि दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन इसके बावजूद साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाईजी ने जो रूट पर दांव नहीं खेला। रूट ने इंग्लैंड के लिए 110 टेस्ट मैचों में 9000 से ज्यादा रन बनाए हैं। वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं। फिर भी इस धाकड़ बल्लेबाज को अभी तक आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

5. बाबर आजम

इस लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर आते है पाकिस्तान के दायें हाथ के बल्लेबाज  (Babar Azam), जिनकी तुलना हमेशा विराट कोहली से की जाती है। इस समय बाबर विश्व के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज में है। बाबर पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट पर खेलते नजर आते है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 73 टी-20 मैचों में 45 की जबरदस्त औसत के साथ 2620 रन बनाए हैं। जिसमें 25 अर्धशतक और 1 शतक शामिल हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के रिश्तों की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की इजाजत नहीं है। लिहाजा बाबर आजम कभी IPL का हिस्सा नहीं हो पाएंगे।

Exit mobile version