Posted inक्रिकेट

ये 4 गेंदबाज जिन्होंने IPL 2022 में डाले मेडन ओवर, नंबर 4 पर मौजूद है खतरनाक खिलाड़ी

Umran Malik

पुरी दुनिया में देखे जाने वाली लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) का जलवा अभी खत्म नहीं हुआ है। जहां हर साल बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है, तो वहीं इस साल के सीजन में गेंदबाज भी जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे है। जहां कई ऐसे गेंदबाज देखे गए है जो इस सीजन अपना जलवा दिखाते हुए बल्लेबाजों को जमकर परेशान कर रहे है।

दरअसल मैच के दौरान अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने के साथ ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंदें डालना गेंदबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता है। कई इस चुनौती को आसानी से पार कर लेते है तो कई असफल नजर आते है। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने IPL 2022 में चुनौती भरी गेंदबाजी से मेडन ओवर फेंके हैं। आइये एक नजर डालते है इन पर…

IPL 2022 में इन 4 गेंदबाजों ने फेंके मेडन ओवर

1.मोहसिन खान

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है IPL 2022 की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का नाम, जिन्होंने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। इस सीजन के 53वें मुकाबले में केकेआर टीम के खिलाफ मोहसिन खान ने घातक गेंदबाजी की, जहां उनकी गेंदबाजी के आगे केकेआर टीम के खिलाड़ी  इंद्रजीत छह गेंदों पर खाता भी नहीं खोल सके।

बता दें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन ने केकेआर के खिलाफ पहला ओवर विकेट मेडन फेंका। वहीं मोहसिन ने अपने शुरुआती तीन ओवर में महज 6 रन देकर 1 विकेट लिया। इस मैच के साथ उन्होंने खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बता दें मोहसिन खान आईपीएल में सबसे ज्यादा ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही आईपीएल में मोहसिन दो मुकाबलों में पहले ओवर मेडन डालने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।

Exit mobile version