दिल्ली कैपिटल्स को मिली राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार, जाने क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2022 में अब तक कुल 34 मैच खेले जा चुके हैं. और लगभग सभी टीम्स 7 – 7 मैच खेल चुकी है सिर्फ RCB और SRH ने 6 मैच खेले है तो वो भी अपना सातवाँ मैच आज शाम खेलने वाली है. आईपीएल में कल खेले गये मैच में आपको रनों की बारिश देखने को मिली थी. राजस्थान के 222 रन के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 207 रन बन पाई और 15 रन से मैच हार गयी. इस हार के चलते दिल्ली की टीम को पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है. मैच में अच्छे प्रदर्शन के चलते पृथ्वी शॉ को ऑरेंज कैप में फायदा हुआ है जबकि पर्पल कैप में खलील अहमद को टॉप 5 में जगह मिली. ऐसे में अगर हम आईपीएल 2022 में देखना चाहे की कौन सी टीम सबसे ऊपर है तो उसके लिए चलिए नजर डालते है IPL 2022 Points Tables पर:

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल

Ipl 2022

34वें मैच के बाद IPL 2022 की अंक तालिका देखे तो कल के मैच (RR vs DC) के बाद दिल्ली पॉइंट्स टेबल में छटे पायदान पर आ गयी है जबकि राजस्थान एक और जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 10 पॉइंट के साथ पहले नंबर पर आ गयी है. गुजरात 6 मैच में 5 जीत के साथ अब दूसरे नंबर पर आ गयी है. वही बैंगलोर अपने 7 मैचों में पांच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर काबिज है. उसके बाद लखनऊ और हैदराबाद की टीम 8 पॉइंट्स के साथ नेट रन रेट की वजह से क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर है. आज के मैच KKR vs GT और RCB vs SRH के मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन होगा इसके लिए इन्तजार करना होगा.

ऑरेंज कैप का कौन है दावेदार

दिल्ली कैपिटल्स को मिली राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार, जाने क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL 2022 के पिछले मैच (RR vs DC) के बाद के आंकडें देखे तो लिस्ट में काफी समय से राजस्थान के टॉप बैट्समैन जोस बटलर पहले नंबर पर बने हुए है उनके नाम कल के मैच में शतक के बाद 491 रन हो गये है. इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी अब तीसरे नंबर पर आ गये है. इसके अलावा लखनऊ के कप्तान के एल राहुल दूसरे नंबर पर बने हुए है.इसके साथ फाफ डू प्लेसिस चौथे और शिवम् दुबे पांचवे नंबर पर पर काबिज़ है. चलिए नज़र डालते है ऑरेंज कैप के सभी दावेदारों पर:

क्रमांक नाम मैच इनिंग्स नॉट आउट रन हाई स्कोर एवरेज स्ट्राइक रेट 4s 6s
1 जोस बटलर 7 7 1 491 116 81.83 161.51 41 32
2 के एल राहुल 7 7 1 265 103 44.17 141.71 21 11
3 पृथ्वी शॉ 7 7 0 254 61 36.29 164.93 34 9
4 फाफ डू प्लेसिस 7 7 0 250 96 35.71 132.27 23 9
5 शिवम् दूबे 7 7 1 239 95 39.83 161.48 18 14
6 श्रेयस अय्यर 7 7 1 236 85 39.33 148.42 25 6
7 तिलक वर्मा 7 7 2 234 61 46.80 140.11 17 11
8 सूर्याकुमार यादव 5 5 1 232 68 58.00 153.64 17 13
9 हार्दिक पांडया 5 5 2 228 87 76.00 136.52 26 6
10 रोबिन उथप्पा 7 7 0 227 88 32.43 147.40 19 14

पर्पल कैप की दौंड में कौन है आगे

दिल्ली कैपिटल्स को मिली राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार, जाने क्या है पॉइंट्स टेबल का हाल

कल के मैच (RR vs DC) के बाद लिस्ट में चहल और कुलदीप दोनों ने अपनी जगह और मजबूत की है और अब वो क्रमश: पहले और दूसरे नंबर पर काबिज़ है. इसके अलावा खलील एहमद भी अब 11 विकेट के साथ टॉप 5 में शामिल हो गये है. इसके अलावा चेन्नई के ब्रावो तीसरे नंबर पर, टी नटराजन चौथे  नंबर पर बने हुए है. तो चलिए एक बार पूरी लिस्ट पर नजर डालते है:

क्रमांक नाम मैच इनिंग्स ओवर रन विकेट बेस्ट एवरेज इकॉनमी
1 युजवेंद्र चहल 7 7 28.0 204 18 40/5 11.33 7.28
2 कुलदीप यादव 7 7 26.4 226 13 35/4 17.38 8.47
3 डवेन ब्रावो 7 7 25.4 217 12 20/3 18.08 8.45
4 टी नटराजन 6 6 24.0 208 12 37/3 17.33 8.66
5 खलील एहमद 6 6 24.0 190 11 25/3 17.27 7.91
6 आवेश खान 7 7 26.4 221 11 24/4 20.09 8.28
7 वानिंदु हसरंगा 7 7 25.0 215 11 20/4 19.54 8.60
8 राहुल चाहर 7 7 26.3 194 10 25/3 19.40 7.32
9 उमेश यादव 7 7 28.0 207 10 23/4 20.70 7.39
10 उमरान मालिक 6 6 22.0 201 9 28/4 22.33 9.13

यह भी पढ़िए:

कीरोन पोलार्ड के नाम दर्ज है T20 के ये कुछ ख़ास रिकार्ड्स, डालते है एक नज़र

चोटिल एडम मिल्ने की जगह चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हुआ श्रीलंका का ये युवा गेंदबाज़

कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड तो फैन्स हुए नाराज़, बोले अक्षर पटेल को किया गया अनदेखा