Posted inक्रिकेट

IPL 2022: Virat Kohli से करवाए पारी का आगाज, इस पूर्व खिलाड़ी ने RCB टीम मेनेजमेंट से की गुजारिश

Aakash Chopra

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन को आज एक महीना पुरा हो गया है। जहां इस एक महीने में टीमों के बीच कांटेदार और दिलचस्प टक्कर देखने को मिली, तो वहीं आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म ने सभी को काफी चिंता में डाल दिया है। बता दें आरसीबी टीम की तरफ से कोहली ने 8 मुकाबलों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। इस कड़ी में पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने RCB टीम मेनेजमेंट से Virat Kohli से पारी की शुरुआत करवाने का आग्रह किया है। आइये जानते है इस बारे में विस्तार से…

Aakash Chopra ने Virat Kohli को लेकर RCB से की रिक्वेस्ट

दरअसल आईपीएल के इस मौजूदा सीजन में आरसीबी के पूर्व कप्तान Virat Kohli अपनी खराब फॉर्म में नजर आ रहे है। जहां इस सीजन टीम की तरफ से खेले गए 8 मुकाबलों में कोहली केवल 119 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका बल्ला दो मैचों में 40 का स्कोर पार कर पाया है। वहीं पिछले दो मुकाबलों में विराट कोहली गोल्डन डक का शिकार भी हुए है।

ऐसे में भारतीय पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने टीम मेनेजमैंट से उन्हें पारी का आगाज कराने का आग्रह किया है। वहीं आकाश का मानना है कि अगर कोहली अपनी फॉर्म की खोज कर लेते हैं तो वह बहुत खतरनाक हो सकते हैं और पूरी पारी के दौरान डोमिनेट कर सकते हैं।

बता दें आज यानी 26 अप्रैल को पुणे के एमसीए स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट के बल्ले से अच्छी पारी खेलने की उम्मीद की जा रही है। वहीं विराट कोहली से ओपन करवाने का अनुरोध करते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,

”विराट कोहली को फाफ डू प्लेसिस के साथ ओपन करने दें। यह आखिरी दांव है। अगर वह फॉर्म में आते हैं, तो वह विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ा देंगे। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि वह आगे बढ़ेंगे और उन्हें पारी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा।”

पिछले मुकाबले में कोहली समेत आरसीबी की पूरी बल्लेबाजी हैदराबाद के सामने धराशाई हो गई थी। पूरी टीम महज 68 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जो कि इस सीजन का सबसे छोटा स्कोर था। वहीं चोपड़ा ने कहा,

”मुझे लगता है कि अनुज रावत को टाटा बाय बाय कहने का समय आ गया है। महिपाल लोमरोड़ प्लेइंग इलेवन में आ सकते हैं। सुयश प्रभुदेसाई पहले से ही हैं। युवा काफी अच्छा कर रहे हैं। आरसीबी को फाफ, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल से रनों की उम्मीद होगी। शाहबाज अहमद पहले से ही उम्मीद से ज्यादा अच्छा कर रहे हैं।”

Exit mobile version