Posted inक्रिकेट

IPL 2022: ‘मेरी गेंदबाजी से तुम्हें क्यों हो रही है जलन’,Yuzvendra Chahal ने जोस बटलर पर ऐसे साधा निशाना, देखें VIDEO

Yuzvendra Chahal

IPL 2022 का रोमांचक मोड बरकरार है, जहां हर शाम टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिल रही है। वहीं इस सीजन राजस्थान रॉयल्स टीम काफी धमाकेदार अंदाज में दिख रही है। उनकी टीम की ओर से खेल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) माइंड ब्लोइंग प्रदर्शन कर फैंस को अपना दीवाना बना रहे है। वहीं राजस्थान टीम इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर बनी है। वहीं इस बीच युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो जोस बटलर को लेकर काफी शॉकिंग बात कह रहे है। आइये दिखाते है आपको चहल का ये वीडियो?

Yuzvendra Chahal ने खींची बटलर की टांग

दरअसल आईपीएल के मौजूदा सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स बेहतरहीन फॉर्म में नजर आ रही है। जहां टीम अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में से 3 में जीत का परचम लहरा चुकी है, तो वहीं आज पिंक टीम का मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ चल रहा है। इस मैच में अगर राजस्थान टीम जीत हासिल करती है, तो वो आईपीएल में अलग इतिहास रचने में कामयाब हो जाएंगी।

बता दें राजस्थान टीम में देखा जाए तो इस समय बल्लेबाजी में जोस बटलर धमाकेदार लय में चल रहे हैं, तो वहीं Yuzvendra Chahal टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं और पर्पल कैप की रेस में टॉप पर हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें युजी नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए देखे जा रहे हैं। इस दौरान कप्तान संजू सैमसन के साथ बातचीत बटलर बातचीत करते हुए देखे जाते हैं। वहीं दोनों आपस में मस्ती करते हुए नजर आए।

‘मेरी गेंदबाजी से जलन क्यों हो रही है’

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से साझा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने इसके कैप्शन में लिखा, “चहल के साथ नेट के अंदर जाएं और अपने जीवन के अगले 121 सेकंड का आनंद लें.”

हालांकि नेट्स में छक्का लगाने में नाकाम रहने के बाद इंग्लिश क्रिकेटर ने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की टांग खींचने से पीछे नहीं हटे। लेकिन, चहल जवाब देने से कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी बटलर को पलटकर जवाब दिया , जो की वीडियो में कैद हो गया है। बता दें चहल  ने कहा,

“यह कैमरे में कैद है. अगर आपको सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा मिल रही है तो आपको जलन क्यों हो रही है?”

Exit mobile version