आईपीएल 16 (IPL 2023) का आगाज आज धमाकेदार अंदाज में होने जा रहा है। पहले मुकाबले में आज यानि 31 मार्च को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होगी। दोनों टीमों की तैयारियां अपने अंतिम चरण पर पहंच गई है। दोनें टीमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे इस मुकाबले को अपने नाम करने की। इसी बीच तैयारियों के दरमियां चेन्नई सुपर किंग्स का खेमा जलेबी और फाफड़ा खाते हुए दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है।
आज होने जा रहा आईपीएल का आगाज

आईपीएल (IPL 2023) शुरु होने में अब बस कुछ ही घंटोंका वक्त रह गया है। ऐसे में तमाम टीमें काफी जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। इस साल आईपीएल का 16वां संस्करण खेला जाएगा। 31 मार्च से लेकर 28 मई तक करीब दो महीने तक चलने वाला है ये क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार। दस टीमों की आपस में जंग होगी, जो भी टीम फाइनल जीतेगी उसके नाम आईपीएल का खिताब होगा।
पहला मुकाबला कल यानि 31 मार्च को गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैंपियन सीएसके के बीच खेला जाएगा। बता दें कि आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन समारोह में रश्मिका मंदाना और अरिजीत सिंह सहित सिनेमा और संगीत जगत के जाने माने लोग अपनी खास प्रस्तुती देने वाले हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले शोएब अख्तर ने भरी हुंकार, बिना खेले ही पाकिस्तान टीम को बताया फाइनलिस्ट
जलेबी फाफड़ा पर कूद पड़े सीएसके के खिलाड़ी

आईपीएल (IPL 2023) के उद्घाटन मुकाबले में आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का सामना धोनी की सीएसके से होगा। दोनों ही टीमों की कोशिश पहला मुकाबला अपने नाम कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। इसी बीच सीएसके के खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत से ठीक पहले जलेबी और फाफड़ा खाते हुए दिखाई दिए। दरअसल उनके अभ्यास के दौरान बारिश हो गई। इसके बाद सीएसके के खिलाड़ियों के लिए जलेबी फाफड़ा और पकौड़े आदि की व्यवस्था की गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो:
Choosing the right rain snack ✅#WhenInGujarat #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/FyskXh1URj
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 30, 2023
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी आज 22 रन बनाते ही बनाएंगे महा रिकॉर्ड, बनेंगे पहले खिलाड़ी