Andrew Symonds

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां खिलाड़ियों के बीच आपसी विवादों के कई मामले अकसर सामने आते रहते है। वहीं ऐसा ही एक मामला साल 2015 का है जब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) के रिश्ते में दरार आ गई थी। दरअसल हाल ही में Andrew Symonds ने अपने खराब रिश्ते पर खुलकर बात की है। एंड्रयू साइमंड्स का मानना है कि आईपीएल की वजह से माइकल और उनके रिश्ते में खटास आई। आइये जानते है इस पूरे मामले को विस्तार से।

Andrew Symonds ने Michael Clarke को लेकर कही ये बात

Michael Clarke Cricket

दरअसल, हाल ही में एक पोडकास्ट के दौरान Andrew Symonds ने अपने और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क खराब रिश्ते पर खुलकर बात की है। बता दें ऑलराउंडर साइमंड्स ने साल 2015 में क्लार्क की नेतृत्व शैली की आलोचना की थी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आरोप लगाया था कि ये क्रिकेटर साल 2008 में वनडे सीरीज खेलने से पहले नशे में धुत हो गया था। उस समय इन दोनों के बीच मनमुटाव बहुत ही ज्यादा था। जिसके बाद 2015 एशेज डायरी में क्लार्क ने एंड्रयू साइमंड्स के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा कि,

“मेरे नेतृत्व की आलोचना करने के लिए एंड्रयू साइमंड्स टीवी पर गए। मुझे खेद है, लेकिन वह नेतृत्व के आधार पर किसी को आंकने वाले व्यक्ति नहीं हैं। यह एक ऐसा व्यक्ति है जो अपने देश के लिए खेलने के लिए नशे में धुत हो गया। उसके लिए किसी पर पत्थर फेंकना कोई बड़ी बात नहीं है।”

‘हम करीब हो गए थे’- Andre Symonds

Andrew Symonds Cricket World Cup

इसके साथ ही बता दें एंड्रयू साइमंड्स और माइकल क्लार्क  ने आईपीएल का डेब्यू सीजन एक साथ खेला था। जिसका एंड्रयू ने खुलासा किया। वहीं मैथ्यू हेडन ने उनसे कहा था कि उनको आईपीएल में ज्यादा पैसा मिलने की वजह से क्लार्क के मन में ईर्ष्या की भावना उत्पन्न हो गई है। एंड्रयू ने कहा,

 “हम करीब हो गए। जब वह (क्लार्क) टीम में आया था तो मैं उसके साथ काफी बल्लेबाजी करता था। इसलिए जब वह टीम में आए तो मैंने उनका पूरा ख्याल रखा। हमने एक रिश्ता बनाया था। मैथ्यू हेडन ने मुझसे कहा – जब आईपीएल शुरू हुआ, मुझे आईपीएल में खेलने के लिए काफी पैसा मिला – उन्होंने इसकी पहचान की कि उन्हें इससे थोड़ी ईर्ष्या थी जो संभावित रूप से रिश्ते में (क्लार्क के साथ) आ गई थी।

Andrew Symonds ने IPL को ठहराया दोषी

'Ipl के पैसों ने हमारे रिश्ते में जहर घोलने का किया काम', ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर Andrew Symonds ने दिया ये बयान

आईपीएल के पहले सत्र यानी 2008 में साइमंड्स सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए, क्योंकि उन्हें डेक्कन चार्जर्स ने 5.4 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके साथ ही एंड्रयू ने कहा

“मुझे लगता है कि पैसा मजेदार चीजें करता है। यह अच्छी बात है, लेकिन यह जहर हो सकता है और मुझे लगता है कि इसने हमारे रिश्ते में जहर खोलने का काम किया। मेरे मन में उनके लिए इतना सम्मान है कि जो कुछ कहा गया था उसके बारे में शायद विस्तार से नहीं जाना। उससे मेरी दोस्ती अब नहीं रही और मैं इससे सहज हूं, लेकिन मैं यहां बैठकर कीचड़ उछालने वाला नहीं हूं।”