Posted inक्रिकेट

IPL Auction 2022: पंजाब किंग्स के Mohammad Shami को नई फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस ने खरीदा, इतने करोड़ में लगी बोली

Ipl Auction 2022: पंजाब किंग्स के Mohammad Shami को नई फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस ने खरीदा, इतने करोड़ में लगी बोली

देश की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन का आज पहला दिन है। इसका आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा है। जहां खिलाड़ियों को अपनी टीम में जोड़ने के लिए फ्रेंचाईजियों के बीच अलग ही जंग चल रही है। इस साल दो नई टीमें हिस्सा ले रही है। इसी बीच नई टीम गुजरात टाइटंस ने अपने पहले खिलाड़ी के तौर पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को खरीद लिया है। आइये जानते है मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) पर कितने करोड़ की बोली लगाई गई है।

गुजरात टाइटंस ने 6.25 करोड़ देकर Mohammad Shami को खरीदा

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 काफी दिलचस्प चल रहा है। सभी की निगाहें बस पलेयर्स पर टिकी हुई है। नीलामी के पहले दिन नई टीम गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को अपनी टीम में शामिल कर लिया है। यानी अब मोहम्मद शमी आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि इससे पहले वे पंजाब किंग्स के लिए खेलते नजर आ चुके है, लेकिन रिटेन न होने की वजह से कयास लगाया जा रहा था कि उन पर मोटी रकम लग सकती है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने 6.25 करोड़ की बोली लगाकर मोहम्मद शमी को अपने पाले में शामिल कर लिया। गुजराज टाइटंस के अलावा मोहम्मद शमी पर कई और टीमों ने भी बोली लगाई, लेकिन ज्यादा कीमत देने के कारण अब वे गुजरात टीम का हिस्सा हो गए।

बता दें मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लेकर पहले से ही ये उम्मीद की जा रही थी कि वे अपने बेस प्राइज से काफी ज्यादा कीमत पर बिकेंगे। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। इससे पहले मोहम्मद शमी पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, उन्होंने आईपीएल 2021 में ठीकठाक प्रदर्शन भी किया था, लेकिन इसके बाद भी पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था और उन्हें मेगा ऑक्शन में आना पड़ा।

आईपीएल में कैसा रहा है शमी का प्रदर्शन

बता दें आईपीएल में मोहम्मद शमी(Mohammad Shami) कुल 77 मैच खेल चुके है। जिनमें शमी ने 79 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.63 का रहा है। इसके साथ ही उनका औसत 30.41 का रहा है। आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर तीन विकेट रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में शमी हर 21वीं गेंद पर विकेट निकालते हैं। पिछले तीन सीजन में उन्होंने हर बार 20 के करीब विकेट निकाले हैं। साल 2019 से लेकर अब तक शमी 42 मैच में 58 विकेट ले चुके हैं। वो अक्सर अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाते हैं।

Exit mobile version