Posted inक्रिकेट

12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में इन 590 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, यहां देखें पूरी लिस्ट

Ipl Mega Auction

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL  Mega Auction 2022) के लिए फैंस को बस कुछ ही दिनों का इंतजार करना है। 12 और 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन बैंगलुरु में किया जा रहा है। जिसके लिए हाल ही में बीसीसीआई ने बोली लगने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 590 खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें से 228 खिलाड़ी कैप्ड हैं, जबकि 355 खिलाड़ी अनकैप्ड है। ऐसा माना जा रहा है कि आगामी ऑक्शन में कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों के नाम शुमार है। आइये इस आर्टिकल के जरिए जानते है 590 खिलाड़ियों में किन-किन का नाम शामिल है।

590 खिलाड़ी ले रहे हैं Mega Auction में हिस्सा

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) के ठीक 10 दिन पहले आधिकारिक तौर पर 590 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में 370 भारतीय और 220 ओवरसीज खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अगर बात करें विदेशी खिलाड़ियों की तो सबसे अधिक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी इस साल ऑक्शन में हिस्सा ले रहे हैं। इस लिस्ट को हाल ही में बीसीसीआई ने जारी किया जिसमें 48 प्लेयर्स 2 करोड़ की बेस प्राइज वाले हैं, 20 प्लेयर्स 1.5 करोड़ की बेस प्राइज वाले, तो वहीं 34 प्लेयर्स ने 1 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है। इस लिस्ट में शामिल 590 खिलाड़ियों की लिस्ट में 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा लेंगे।

2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी

बता दें हाल ही में जारी हुए 590 खिलाड़ियों के नाम की लिस्ट में से 48 खिलाड़ियों ने अपना नाम 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ दर्ज करवाया है। जिसमें रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस, शिखर धवन फाफ डु प्लेसिस, कगिसो रबाडा, मोहम्मद शमी, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, क्विटंन डी कॉक,स्टीव स्मिथ और देवदत्त पडिक्कल जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में अपने प्रदर्शन के चलते काफी नाम कमाया है। जिसके चलते आगामी मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में इन्होंने अपनी बेस प्राइस की वेल्यू काफी हाई रखी है। अब ऐसे में कहा जा रहा है कि फ्रैंचाइज़ी इन खिलाड़ियों में ज़रूर अपनी दिलचस्पी दिखाएंगी और इन पर बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल करती नजर आएंगी। वहीं 2 करोड़ वाले बेस प्राइस की लिस्ट में कुछ दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। भारतीय प्लेयर्स जैसे शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन 2 करोड़ के बेस प्राइस वाली लिस्ट में शुमार है।

इन विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी बड़ी बोली

अगर देखा जाए विदेशी खिलाड़ियों की तो बता दें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, कमिंस, रबाडा, ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला मिशेल मार्श और स्टीव स्मिथ, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन और दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस के लिए फ्रेंचाइजी टीमें बड़ी बोली लगा सकती है। ये सभी खिलाड़ी टॉप लिस्ट में शामिल है। ऐसे में कहा जा रहा है कि सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये है लेकिन उनके लिए फ्रेंचाइजी शायद पहले जैसी दिलचस्पी न दिखाती नजर आए। नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल है।

अंडर 19 खिलाड़ी भी आईपीएल नीलामी में आएंगे नजर

इस मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022)में भारत के अंडर-19 सितारे, कप्तान यश ढुल, विक्की ओस्तवाल और राजवर्धन हैंगरगेकर के साथ शानदार लय में चल रहे शाहरुख खान, दीपक हुड्डा और अवेश खान जैसे खिलाड़ी इस नीलामी के दौरान अपनी छाप छोड़ने और अपनी पहचान बनाने की कोशिश करेंगे।बता दें अंडर -19 के सभी भारतीय खिलाड़ियों में मध्यम तेज गेंदबाज हैंगरगेकर का नीलामी आधार मूल्य 30 लाख रुपये है, जबकि बाकी खिलाड़ियों के लिए यह 20 लाख रुपये है।

Exit mobile version