Posted inक्रिकेट

IPL Mega Auction 2022 में पंजाब किंग्स को नहीं मिलेगा Preity Zinta का साथ, ये है वजह

Ipl Mega Auction 2022 में पंजाब किंग्स को नहीं मिलेगा Preity Zinta का साथ, ये है वजह

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत आज से बेंगलुरु में की जा रही है। दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी में देश-दुनिया के 590 खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए आज अपनी किस्मत आजमाएंगे। अब से महज कुछ ही देर बाद सभी खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है। हालांकि इस बार नीलामी में पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) शामिल होती नजर आएंगी। इसकी जानकारी खुद प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने ट्वीट कर जाहिर की। आइये आज इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते है कि प्रीति नीलामी में हिस्सा क्यों नहीं ले रही है।

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में Preity Zinta नहीं होंगी शामिल

आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर सभी क्रिकेट फैंस इस दिन का बेसर्बी से इंतजार कर रहे थे। अब महज कुछ ही देर बाद खिलाड़ियों पर बड़ी बेली लगने वाली है। इससे पहले आपको बता दें इस बार नीलामी में पंजाब किंग्स(Punjab Kings) की सह मालकिन प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ऑक्शन में शामिल नहीं होगी। दरअसल प्रीति जिंटा नवंबर 2021 में जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं। वह बच्चों की वजह से इस ऑक्शन के लिए भारत नहीं आ रही है। इसकी जानकारी खुद प्रीति जिंटा ने ट्वीट कर जाहिर की है।

बता दें आइपीएल की नीलामी में लगभग हर बार प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करती हुई नजर आती हैं और बढ़-चढ़ कर नीलामी में हिस्सा भी लेती हैं। इस मेगा नीलामी में उनके नहीं रहने से फैंस और फ्रेंचाइजी उन्हें जरूर मिस करते हुए नजर आएंगे। आइपीएल 2022 की इस नीलामी में पंजाब किंग्स एक नई टीम बनाती हुई नजर आएगी ।

प्रीति जिंटा ने ट्वीट कर दी जानकारी

हाल ही में एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “इस साल मैं आईपीएल नीलामी में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी, क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों को छोड़कर भारत नहीं आ सकती। बीते कुछ दिन मैं और हमारी टीम साथ में नीलामी और क्रिकेट की सभी चीजों पर चर्चा में व्यस्त रहे हैं. मैं अपने फैंस तक यह जानकारी देना चाहती थी और उनसे पूछना था कि क्या उनके पास कोई खिलाड़ी सुझाव या हमारी नई टीम के लिए कोई सिफारिश है.”

इन दो खिलाड़ियों को पंजाब किंग्स ने किया रिटेन


बता दें हाल ही में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले मयंग अग्रवाल और युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को अपनी टीम के लिए रिटेन किया है। जहां मयंक अग्रवाल को पंजाब ने 12 करोड़ रुपये में जबकि अर्शदीप को 4 करोड़ रुपये में टीम के साथ बरकरार रखा है। पंजाब किंग्स इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में सर्वाधिक 72 करोड़ रुपये के साथ उतरती नजर आएंगी।

Exit mobile version