James Anderson: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच इंडियन टीम के लिए ऋषभ पन्त और रविन्द्र जडेजा ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही बुमराह की 31 रन की छोटी लेकिन तूफानी पारी को कौन ही भूल सकता है. मैच के दूसरे दिन ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड ही बना डाला. ऐसे में इंग्लैंड की गेंदबाज़ी की काफी आलोचना की जा रही है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने अपने साथी स्टुअर्ट ब्रॉड का बचाव करते हुए नज़र आये.
स्टुअर्ट ब्रॉड के वर्ल्ड रिकॉर्ड पर कही James Anderson ने ये बात
ब्रॉड के नाम इस मैच में टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लूटाने का रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसे में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथी खिलाड़ी और दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने उनके बचाव में बड़ी बात कही है. एंडरसन (James Anderson) ने बुमराह की बल्लेबाज़ी पर बात करते हुए कहा, “किसी और दिन बुमराह के वो ऊपरी किनारे सीधे फील्डर के हाथ में जा सकते थे. अगर वो पकड़ लिए जाते तो फिर इतनी ज्यादा बातचीत नहीं होती. मेरे हिसाब से वो थोड़ा अनलकी थे. कई सारे ऊपरी किनारे लगे और कुछ अच्छे शॉट्स भी आए लेकिन बेन स्टोक्स की यही प्लानिंग थी कि ब्रॉड इसी तरह से गेंदबाजी करें. उन्होंने वैसा किया भी और अगर लक उनके साथ होता तो फिर बुमराह आउट हो जाते.”
जडेजा की बल्लेबाज़ी पर भी उठाये सवाल
पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने रविन्द्र जडेजा की बल्लेबाज़ी पर भी बात की. उन्होंने जडेजा की तारीफ करते हुए कहा, “रविन्द्र जडेजा पहले नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करने आते थे. ऐसे में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने के मौके कम मिलते है. अब नंबर 7 पर आने की जवह से उन्हें बल्लेबाजी करने का बेहतर मौका मिल रहा है और वो गेंदों को अच्छी तरह छोड़ रहे है. उनका बेहतर बल्लेबाज़ी करने हमें परेशानी दे रहा है.”
दूसरे दिन आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौटी
दूसरे दिन रविन्द्र जडेजा के शतकीय प्रहार और बुमराह की छोटी तूफानी पारी की बदौलत इंडियन टीम 416 का बड़ा स्कोर बना पायी. इसके बाद इंग्लिश टीम की पहली पारी की शुरुआत काफी खराब रही. टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स लीस (6 रन) और जैक क्रेव्ली (9 रन) बुमराह की गेंद पर पर अपना विकेट गवां चुके है. इसके बाद ओली पॉप (10 रन) भी सस्ते में आउट हो गये. जो रूट क्रीज़ पर टिक कर 31 रन बनाये लेकिन सिराज की गेंद पर वो भी आउट हो गये. जैक लीच बिना कोई खाता खोले शमी का शिकार बने. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 84 रन पर 5 विकेट खो चुकी है.
और पढ़िए:
टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बटोरने वाले टॉप 5 खिलाडी, लिस्ट में एक भारतीय खिलाडी भी शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ इन तीन खिलाडियों की हुई अनदेखी, एक खिलाडी को इंग्लैंड बुलाकर भी नहीं दिया मौका