Jasprit Bumrah ने शानदार कैच लेकर Ben Stokes को भेजा पवेलियन
Jasprit Bumrah ने शानदार कैच लेकर Ben Stokes को भेजा पवेलियन

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बुमराह सभी को प्रभावित कर रहे हैं। बता दें दोनों टीमों के बीच 3 जुलाई यानी आज खेले जा रहे पांचवे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया को शार्दुल ठाकुर ने एक बड़ी सफलता दिलाई है।

जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) शुरुआत से ही पंत की तरह आक्रामक अंदाज में खेलने की कोशिश कर रहे थे, तो बता दें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाकर टीम को एक कड़ी मजबूती दे दी है।

Jasprit Bumrah ने शानदार कैच लेकर Ben Stokes को भेजा पवेलियन

Jasprit Bumrah ने शानदार कैच लेकर Ben Stokes को भेजा पवेलियन

दरअसल इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले जा रहे रिशेड्यूल पांचवे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम शुरुआत से जहां आक्रामक अंदाज अपनाना चाहती थी। तो वहीं टीम इंडिया ने शुरुआत में ही एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है।

https://twitter.com/VinothvjSam94/status/1543551867648585729?s=20&t=xKzu-j8fOxEALWue1zqCXA

बता दें टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 38वें ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का विकेट लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान बेन स्टोक्स ने 25 रन बनाए। वहीं शार्दुल ठाकुर की गेंद पर कप्तान Jasprit Bumrah ने उनका कैच पकड़ा। इससे ठीक पहले बुमराह ने स्टोक्स का आसान कैच छोड़ा था, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने शानदार डाइव लगाकर स्टोक्स को पवेलियन भेज दिया।

Jasprit Bumrah से पहले भी बेन स्टोक्स को मिला था जीवनदान

Jasprit Bumrah से पहले भी बेन स्टोक्स को मिला था जीवनदान

बता दें पांचवे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान Jasprit Bumrah के अलावा शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का अहम कैच छोड़ा। उस दौरान इंग्लैंड के कप्तान का स्कोर 18 रन था। बता दें मोहम्मद शमी की गेंद पर बेन स्टोक्स ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की थी।

हालांकि गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छा नहीं था और गेंद हवा में काफी ऊपर गई थी। जबकि भारतीय फील्डर के पास गेंद के नीचे आने के लिए काफी  समय था। लेकिन शार्दुल ठाकुर गेंद के नीचे पहुंचे और उनके दोनों हाथ भी गेंद पर लगे, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई। इस तरह शार्दुल से ये अहम कैच छुटा।