पाकिस्तान के लिए काल बनीं Jemimah Rodrigues, मैच के बाद भावुक हो गई,कह डाली ये बड़ी बात∼
ICC वीमेंस वर्ल्ड कप(ICC Women’s World Cup) में बीते दिन टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला खेला गया। भारत और पाकिस्तान(Ind vs pak) के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। ICC वीमेंस वर्ल्ड कप(ICC Women’s World Cup) जब शुरु हुआ होगा तब शायद किसी ने सोचा नहीं होगा कि तीसरे दिन ही टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला देखने को मिल जाएगा। मैच की हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्ज(Jemimah Rodrigues) जिन्होंने शानदार अर्धशतक बनाया।
पाकिस्तान ने बनाया भारी भरकम स्कोर

सिक्का उछला और पाकिस्तान के पक्ष में गिरा। कप्तान बिस्माह मारुफ ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला काफ़ी हद तक सही रहा। पाकिस्तान ने अपने 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 149 रनों का मज़बूत स्कोर खड़ा किया। पाक टीम की तरफ़ से कप्तान बिस्माह मारुफ ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 68 रन जोड़े।
उनके अलावा आयेशा नसीम ने भी डेथ ओवर में धुंआधार रन बनाए। आयेशा ने 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 25 गेंदों में 43 शानदार रन ठोक डाले। इस आतिशी पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 172 का था। भारत की तरफ़ से राधा यादव ने 2 तो वहीं दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर ने एक-एक विकेट चटकाए।
भारत को मिली अच्छी शुरुआत

पाकिस्तान द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को लगभग 8 रन प्रति ओवर बनाने थे। भारत को एक अच्छे शुरुआत की जरूरत थी। शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 38 रन जोड़े। शेफाली वर्मा ने 33 रनों की पारी में 4 चौके लगाए। यास्तिका भाटिया ने 2 चौकों की मदद से 17 रनों का योगदान दिया।
हालांकि इन दोनों के आउट होने के बाद भारत की पारी लड़खड़ाने लगी थी। भारतीय टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद इसे भुना नहीं सकी। तीन जल्दी जल्दी विकेट गंवाने के बाद भारत का स्कोर 14.2 ओवर में 3 विकेट पर 97 रन हो गया।
हार की कगार पर था भारत

भारतीय टीम तीन जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने के बाद मुश्किल में दिख रही थी। भारत पर हार का खतरा मंडराने लगा। यहां से टीम को दरकार थी तो एक बेहतर साझेदारी की। 5 वें नंबर पर बैटिंग करने उतरी ऋचा घोष और क्रीज़ पर मौजूद जेमिमा रोड्रिग्ज(Jemimah Rodrigues) के बीच वो अच्छी साझेदारी हुई। ऋचा घोष(Richa Ghosh) ने विकेटों के पतझड़ के बावजूद धुंआधार बल्लेबाज़ी की। उन्होंने 20 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 31 रन बनाए।
वहीं जीत की हीरो रहीं जेमिमा रोड्रिग्ज(Jemimah Rodrigues)। जेमिमा अंत तक जमी रही और टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं। दाएं हाथ की बल्लेबाज़ जेमिमा ने 38 बॉल में 53 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। उनकी इस पारी में 8 शानदार चौके शामिल थे।
मैच के बाद भावुक हुईं

मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान जेमिमा काफी भावुक हो गईं थी। उन्होंने कहा-
” मुझे पता नहीं है कि क्या कहना है। मुझे पता था कि हमें साझेदारी करने की जरुरत है। मैं जानती थी कि अगर मैच आगे तक लेकर गए तो जीत जाएंगे। ये पारी बेहद खास है। “
जेमिमा रोड्रिग्ज(Jemimah Rodrigues) की शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप में भारत की शानदार जीत, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया