जॉनी बेयरस्टो के बल्लेबाजी का अंदाज बदलते ही सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, फैंस बोले &Quot;ज्ञान नहीं पेलना था&Quot;

इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में तीसरे दिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने धीमी शुरुआत करने के बाद अब अपनी बल्लेबाज़ी का गियर बदल लिया है और तेज़ी से रन बना रहे है. आज तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम 200 रन पर 6 विकेट गवां कर मैच में बनी हुई है. जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के दम पर टीम अब एक बड़े स्कोर की तरफ देख रही है. इस से पहले पहली पारी में इंडियन टीम ने 416 रन का बड़ा स्कोर बने जिसमें पन्त और जडेजा की शतकीय पारी शामिल है. लक्ष्य का पीछा करते हुए इस समय इंग्लैंड की टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो 91 रन तथा सैम बिल्लिंग्स 7 रन पर मैदान पर टिके हुए है.

Jonny Bairstow है शतक के करीब

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बल्लेबाज़ी कर रहे जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) तीसरे दिन भी मैदान पर टिके हुए है. तीसरे दिन स्टोक्स के तौर पर इंग्लैंड का एक विकेट गिर चूका है. बेन को शार्दुल ठाकुर ने बुमराह के हाथों कैच करवाया है. बेयरस्टो ने अभी तक 113 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 2 छक्के की मदद से 91 रन बनाये है. मैच के दौरान बेयरस्टो और विराट कोहली के बीच भी गरमा गर्मी देखने को मिली. दोनों खिलाडियों के बीच की इस भिडंत के बाद ही बेयरस्टो ने तेज़ बल्लेबाजी शुरू की है.

Jonny Bairstow की बल्लेबाजी पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन

https://twitter.com/ralph_brooker/status/1543555442978263042

https://twitter.com/Darkmat36852870/status/1543543151847022598

और पढ़िए:

आयरलैंड सीरीज से पहले न्यूज़ीलैण्ड की टीम को लगा बड़ा झटका, टीम का कप्तान ही हुआ कोरोना पॉजिटिव

बुमराह ने कप्तानी डेब्यू पर तोडा 46 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाडी को छोड़ा पीछे

19 साल बाद अपना रिकॉर्ड टूटने पर दुखी हुए रोबिन पीटरसन, ट्वीट कर स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए मजे