Posted inक्रिकेट

IND vs NZ 2022: “हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में की शानदार बल्लेबाजी”, Kane Williamson ने की भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ, बताया टी 20वर्ल्ड कप का हीरो

Ind Vs Nz 2022: &Quot;हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में की शानदार बल्लेबाजी&Quot;, Kane Williamson ने की भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ, बताया टी 20वर्ल्ड कप का हीरो
IND vs NZ 2022: "हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में की शानदार बल्लेबाजी", Kane Williamson ने की भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ, बताया टी 20वर्ल्ड कप का हीरो

IND vs NZ 2022: “हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में की शानदार बल्लेबाजी”, Kane Williamson ने की भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ, बताया टी 20वर्ल्ड कप का हीरो ∼

विश्व कप 2022 के खत्म होते ही टीम इंडिया अपने अगले दौरे न्यूज़ीलैंड की तैयारी में जुटी हैं। इस दौरे का पहला टी20 मैच 18 अक्टूबर को खेला जएगा। फिलहाल, भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड पहुंच कर अभ्यास सत्र में जुटी हुई हैं। बता दें कि इस टी20 सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी की कमान सौंपी गई हैं।

वहीं, इस मुकाबले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्षी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया है कि कैसे वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की और कैसे समय के साथ उनकी मांग बढ़ी है।

Kane Williamson ने की हार्दिक पांड्या की तारीफ

Ind Vs Nz 2022: “हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में की शानदार बल्लेबाजी”, Kane Williamson ने की भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ, बताया टी 20वर्ल्ड कप का हीरो

दरअसल टी20 सीरीज़ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विलियमसन ने हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए बताया कि,

“हार्दिक पांड्या जाहिर तौर पर खेल के सुपरस्टार हैं। वो सबसे अधिक मांग वाले मैच विजेताओं में से एक हैं। मैंने बतौर कप्तान हार्दिक के खिलाफ कभी नहीं खेला है, इसलिए मुझे इसके बारे में ज़्यादा नहीं पता है।”

बता दें कि अब तक आईपीएल में हैदराबाद की ओर से खेलने वाले उमरान मलिक को भी न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए शामिल किया गया हैं। उमरान मलिक हैदराबाद की टीम में विलियमसन की कप्तानी में खेलते आए है। बहरहाल, विलियमसन के खिलाफ खेलना काफी रोमांचक होने वाला है।

उमरान मलिक को टी20 सीरीज़ में मिला मौका

Ind Vs Nz 2022: “हार्दिक पांड्या ने वर्ल्ड कप में की शानदार बल्लेबाजी”, Kane Williamson ने की भारतीय क्रिकेटर की जमकर तारीफ, बताया टी 20वर्ल्ड कप का हीरो

वहीं विलियमसन ने उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर बात करते हुए बताया कि,

 “उमरान एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। पिछले साल आईपीएल में उनके साथ टाइम बिताना और उनकी शानदार पेस देखना बेहद अच्छा था। अब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय में देखना उनके लिए एक बड़ी कामयाबी है। मुझे लगता है जब आपके पास बतौर तेज़ गेंदबाज़ 150 किलोमीटर की रफ्तार से फेंकते  है तो वाकई में वह काफी काबित होते है।”

विलियमसन ने आगे कहा कि,

 “मुझे लगता है कि टीम में होने से साफ तौर पर काफी उम्मीदें हैं कि वह लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट से जुड़े रहेंगे। इस तरह के दौरों पर आना जहां उन्हें अधिक से अधिक खेलने का मौका देंगा तो जाहिर है ऐसे में उनके करियर के लिए अच्छा है।”

 

यह भी पढ़िये :

आईपीएल16वां सीजन के बाद क्रिकेट से संन्यास लेंगे MS Dhoni, भारतीय टीम की संभालेंगे कमान|

6,6,6,4,4,4…. IPL 2023 से पहले गुजरात टाइटंस के इस खिलाड़ी का विजय हजारे ट्रॉफी में बरपा कहर, ठोक डाला तूफानी शतक।

Exit mobile version