तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, गेंदबाज और बल्लेबाज हुए सीरीज से बाहर, तो इन खिलाड़ियों की वापसी से भारत को होगा खतरा
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। तीसरे टेस्ट से पहली ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है। कंगारू गेंदबाज जॉश हेजलवुड(Josh Hazlewood) चोट की वजह से पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही है। ऐसे में उनकी टीम के प्रमुख गेंदबाज जॉश हेजलवुड(Josh Hazlewood) का टीम से बाहर होना उनके लिए चिंता का सबब है।
चोट के चलते हुए बाहर
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जॉश हेजलवुड(Josh Hazlewood) चोट के कारण बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। हालांकि वह पहले दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। जॉश हेजलवुड(Josh Hazlewood) के बाहर होने से कंगारुओं के हौसले निश्चित तौर पर पस्त हुए होंगे। अब देखना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट जॉश हेजलवुड(Josh Hazlewood) के स्थान पर किसे टीम में शामिल करते हैं।
वार्नर इलाज के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे
दूसरे टेस्ट के दौरान घायल होने वाले डेविड वार्नर को भी उपचार के लिए ऑस्ट्रेलिया वापस भेज दिया गया है। बता दें कि पहली पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर वार्नर घायल हो गए थे। देखने वाली बात ये होगी कि उन्हें बाकि बचे हुए दोनों टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया जाता है या नहीं। गौरतलब है कि पिछले दोनों मैचों में वार्नर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।
मिचेल स्टार्क की होगी वापसी
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। स्टार्क को पिछले दोनों मैचों में चोट के चलते टीम से बाहर रहना पड़ा था। इसके साथ कैमरून ग्रीन भी अगले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर ये दोनों खिलाड़ी तीसरे टेस्ट में खेलते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत हो जाएगी। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम श्रंखला में 2-0 से आगे है।
यह भी पढ़ें: केएल राहुल को टेस्ट टीम में लेकर इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, BCCI की हो रही जमकर आलोचना