Posted inक्रिकेट

KKRvsMI: ‘हमने प्लान के मुताबिक नहीं की गेंदबाज’, तीसरी हार के बाद मायूस दिखें Rohit Sharma

Rohit Sharma

आईपीएल 2022 का दूसरा हफ्ता भी काफी शानदार अंदाज में नजर आ रहा है। इस सीजन का 14वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKRvsMI) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जहां इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी Rohit Sharma की मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन डेवॉल्ड ब्रेविस की बदौलत टीम 161 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई, वहीं 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर टीम ने पैट कमिंस और सूर्यकुमार यादव की बदौलत ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया। वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद Rohit Sharma क्या बोले आइये जानते है?

लगातार तीसरी हार के बाद क्या बोले Rohit Sharma ?

दरअसल आईपीएल के इस 14वें मुकाबले में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हार मिली है। इस मैच के बाद Rohit Sharma काफी निराश दिखे, उन्होंने कहा कि उन्हें टीम से ऐसी गेंदबाजी कि बिलकुल भी आस नहीं थी। इसके बाद रोहित ने पैट कमिंस को लेकर कहा, ”उम्मीद नहीं थी कि पैट कमिंस ऐसा खेल जाएंगे। उनको बहुत बधाई ”

उन्होंने आगे कहा, ”जैसे-जैसी खेल आगे बढ़ा तो पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती गई। कुल मिलाकर यह एक अच्छी पिच थी। हालांकि, बल्ले से हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। आखिर के 4-5 ओवरों में 70 से ज्यादा का स्कोर हासिल करने में बल्लेबाजों ने शानदार प्रयास किया गया।”

Exit mobile version