दीपक चाहर की जगह इस क्रिकेट खिलाडी की शादी में पहुंचे केएल राहुल, शेयर की फ़ोटोज़

KL Rahul: इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस शादी में बड़े बड़े क्रिकेटर शामिल थे लेकिन इंडिया के धाकड़ ओपनर इस शादी में शरीक नहीं हुए बल्कि बहरीन के लिए खेलने वाले अपने क्रिकेटर दोस्त की शादी थिरकते हुए नज़र आये.

KL Rahul ने शादी की फ़ोटोज़ की शेयर

दीपक चाहर की शादी में शामिल होने के बजाये केएल राहुल (KL Rahul) बहरीन में अपने दोस्त डेविड कीलन मथियास की शादी में शामिल हुए. इस शादी में उन्होने कुरता पायजामा पहना था और वो काफी सुंदर नज़र आ रहे थे. वहीं, कैप्शन में उन्होंने (KL Rahul) लिखा है कि ‘भाई की शादी’. डेविड मथियास ने अपनी गर्लफ्रेंड कलियानी देसाई से शादी की.

डेविड ने खेला बहरीन के लिए क्रिकेट

Kl Rahul

डेविड का जन्म भारत में हुआ और उन्होंने कर्नाटक के लिए क्रिकेट खेला था. तब  केएल राहुल (KL Rahul) उनके साथ थे, इसी वजह से दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता है. डेविड के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने बहरीन के लिए साल 2022 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अभी तक चार मैचों में 119 रन बनाए. वहीं, 31 साल के इस बल्लेबाज ने साल 2015-16 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था, लेकिन भारत में उनका करियर लंबा नहीं चला. इसी वजह से उन्होंने बहरीन का रुख किया.

दीपक चाहर की शादी नहीं की अटेंड

दीपक चाहर की जगह इस क्रिकेट खिलाडी की शादी में पहुंचे केएल राहुल, शेयर की फ़ोटोज़

आईपीएल के 15वें सीज़न में चोट के चलते हिस्सा ना बन पाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार प्लेयर दीपक चाहर ने अपने मूल निवास स्थान आगरा में एक फाइव स्टार होटल में जया भारद्वाज के साथ सात फेरे ले लिए है. इस शादी में दोनों के परिवार के साथ कुछ करीबी रिश्तेदार ही शामिल थे. सभी के सामने शादी में दीपक चाहर ने जया का हाथ थामकर उनसे पूरा जीवन साथ निभाने की कसमें खा ली हैं.

हम बता दें दीपक चाहर ने आईपीएल मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को प्रपोज किया था. अपनी चोट की वजह से आईपीएल 2022 में शुरुआत से ही बाहर चल रहे दीपक चाहर ने आगरा में जया भारद्वाज से शादी रचाई है.

और पढ़िए:

इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के पहले टेस्ट में दे सकती है बारिश दखल, जाने कैसा रहे मौसम का हाल

9 जून से शुरू हो रही भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में बन सकते हैं यह बड़े रिकार्ड्स

आईपीएल में बिना कोई मैच खेले भी लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बना यह खिलाडी,

"