Posted inक्रिकेट

IPL 2022 कोलकाता के खिलाफ जीत में लखनऊ के कप्तान ने बनाया ये बड़ा कीर्तिमान, कोहली धवन से भी निकले आगे

Kl Rahul

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में बीती रात लखनऊ और कोलकाता के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. जहाँ तक और कोलकाता अपने प्लेऑफ की उमीदों को जिंदा रखने के लिए जीत के इरादे से मैदान में उतरी थी वही लखनऊ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए मैच में जीत चाहती थी. लखनऊ ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की जिसमें कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने एक कप्तानी पारी खेलकर टीम की जीत में योगदान देने के साथ-साथ एक नया कीर्तिमान भी अपने नाम किया है. वो आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गये है.

KL Rahul के लगातार 5 सीज़न में 500 से ज्यादा रन

राहुल (KL Rahul) ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में 51 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली है. इसी पारी के 31 वें रन को बनाने के साथ ही राहुल आईपीएल 2022 में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये है. इस सीज़न वो 500 से ज्यादा रन बनाए वाले तीसरे बल्लेबाज़ है. अभी तक उनके नाम 14 मैचों में 537 रन है जिसमें दो शतक भी शामिल है.

के एल राहुल (KL Rahul) ने 2013 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के साथ आईपीएल डेब्यू किया था लेकिन शुरुआती सीज़न में वो कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाए. साल 2018 में पंजाब की टीम के साथ जुड़ने के बाद से राहुल का शानदार फॉर्म बरकरार रहा है. साल 2018 में 14 मैच में 659 रन, साल 2019 में 14 मैच में 593 रन, साल 2020 में 14 मैच में 670 रन, साल 2021 में 13 मैच में 626 रन के बाद अब साल 2020 में 14 मैच में 537 रन बनाने के साथ केएल राहुल 5 बार लगातार 500 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गये है.

रोहित कोहली से भी निकले आगे

आईपीएल इतिहास में अगर सबसे ज्यादा बार 500 से इस से ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात करे तो उनके सबसे ऊपर डेविड वार्नर का नाम आता है उन्होंने अभी तक 6 बार आईपीएल के एक सीज़न में 500 से जायदा रन बनाए का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अगर हम अन्य भारतीय क्रिकेटरों की बात करे तो इस लिस्ट में विराट कोहली और शिखर धवन का नाम भी है लेकिन इन दोनों ही बल्लेबाजों से यह कारनामा लगातार ना करते हुए अलग – अलग सीज़न में किया है.

500+ से ज्यादा रन आईपीएल इतिहास में

डेविड वार्नर – 6 (2014, 2015, 2016, 2017, 2019, 2020)

विराट कोहली – 5 (2011, 2013, 2015, 2016, 2018)

शिखर धवन – 5 (2012, 2016, 2019, 2020, 2021)

केएल राहुल – 5 (2018, 2019, 2020, 2021, 2022*)

क्रिस गेल – 3 (2011, 2012, 2013)

गौतम गंभीर – 3 (2008, 2012, 2016)

और पढ़िए:

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए केन विलियमसन के बाद ये खिलाडी बन सकते है कप्तान

इन तीन क्रिकेट खिलाडियों के टीम से बाहर रहने की जगह बने विराट कोहली, कप्तानी में किया करियर खराब

क्रिकेट जगत के चार ऐसे खिलाडी वो अपने पुरे करियर में एक बार भी जीरो पर आउट नहीं हुए क्रिकेट

Exit mobile version