Kl Rahul

KL Rahul: आईपीएल 2022 में रविवार 24 अप्रैल को खेले गये मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 36 रन की करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में मुंबई को ल्गारात आठवी हार झेलनी पड़ी. इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली है. उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों में 103 रन बनाये है. इसी पारी के दौरान कुछ ऐसा भी नजारा देखने को मिला जिसके चलते गेंदबाज़ और अंपायर भी बड़ी चोट का शिकार होने से बचे.

गेंदबाज़ और अंपायर की बची जान

Kl Rahul

जैसा की हम बता चुके है कल रात खेले गये मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 62 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 4 लम्बे छक्के लगाये है. इसी पारी में जब वो 18 वें ओवर में जयदेव उनादकट का सामना कर रहे थे और उनके 18 वें ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल ने एक बहुत ही तेज़ पॉवर के साथ सीधा शॉट मारा. राहुल का ये घातक शॉट जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के पास से निकला, उनादकट के पीछे खड़ा अंपायर भी इस शॉट से बाल-बाल बचा. केएल राहुल के इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

यहाँ देखें शॉट का वायरल विडियो

IPL 2022 में लगाया दूसरा शतक

Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल ने इस सीजन का दूसरा शतक जड़ा. इस सीजन का पहला शतक भी राहुल ने मुंबई (Mumbai Indians) के खिलाफ ही जड़ा था. 16 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच इस सीजन में पहली टक्कर हुई थी, इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने 60 गेंदों में नाबाद 103 रन की पारी खेली थी. राहुल ने इस सीजन में अब तक 8 मैचों में 368 रन बनाए हैं.

MI vs LSG के मैच मुंबई का हाल बेहाल

Ishan Kishan

मुंबई इंडियन्स की किस्मत काफी खराब चल रही है. मैच में टॉस जितने के बाद रोहित ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लखनऊ मैदान पर बल्लेबाज़ी के उतरी और राहुल के तूफ़ान के आगे मुंबई के गेंदबाजों की एक भी नहीं चली. केएल राहुल ने 62 गेंद पर 103 रन की शानदार पारी खेली है. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन टीम 168 के अच्छे स्कोर पर पहुँच गयी.

लेकिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई पुरानी हारों के बाद झुके हुए कंधो के साथ बल्लेबाज़ी करने उतरी. टीम कभी भी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र नहीं आती है. सिर्फ रोहित शर्मा, तिलक वर्मा और पोलार्ड ही दहाई के अंक तक पहुँच पाए. नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गये और मुंबई 36 रन से मैच गवां बैठी.

यह भी पढ़िए:

राजस्थान और दिल्ली के मैच में हुए नो बाल विवाद पर पीटरसन ने कही ये बड़ी बात, “पन्त अपने आप को समझते क्या है?”

राजस्थान रॉयल के जोस बटलर ने दिल्ली के मैच में लगाया तीसरा शतक, देवदत्त के साथ की रिकॉर्ड पार्टनरशिप

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को खल रही इन तीन खिलाडियों को कमी, ऑक्शन में ना खरीदकर की बड़ी गलती

"