इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए Kl Rahul, इलाज के लिए Bcci भेजेगी जर्मनी
इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए Kl Rahul, इलाज के लिए BCCI भेजेगी जर्मनी

टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही करारा झटका लगा है। जहां टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) चोट के चलटे पूरे दौरे से बाहर हो गए हैं। जहां पहले उन्हें इस चोट की वदह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा था, तो वहीं उनकी तबियत में कुछ सुधार नहीं देखा गया है।

ऐसे में हाल ही में बीसीसीआई ने उनके इलाज को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बताया है कि Kl Rahul को इलाज के लिए जर्मनी भेजा जाएगा।

Kl Rahul को इलाज के लिए जर्मनी भेजेगी BCCI

Kl Rahul को इलाज के लिए जर्मनी भेजेगी Bcci

दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी-20 सीरीज में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (Kl Rahul) को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही वे चोटिल होने के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर टीम की परेशानी बढ़ती जा रही है।

हाल ही में बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है कि इंग्लैंड दौरे से भी Kl Rahul बाहर हो गए है, वहीं इस बात की जानकारी भी मिली है कि केएल राहुल को इस महीने के आखिरी में या फिर जुलाई के शुरुआत में इलाज के लिए जर्मनी भेजा जाएगा। वहीं उनके ऐसे चोटिल होने के चलते अब भारतीय टीम को 1 से 5 जुलाई तक खेले जाने वाले टेस्ट में उपकप्तान की जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी को सैंपी पड़ेगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

Kl Rahul के बिना इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

इसके साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच, 3 वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए रवाना हुई है। इस दौरे के लिए सेलेक्टर्स ने जिन खिलाड़ियों को चुना था सभी खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं। बीसीसीआई की ओर से जारी की गई तस्वीरों में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज समेत तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।