Posted inक्रिकेट

INDvsWI: कप्तान Rohit Sharma की वापसी से बढ़ी उपकप्तान KL Rahul की मुश्किले, टीम पर पड़ेगा असर

Indvswi: कप्तान Rohit Sharma की वापसी से बढ़ी उपकप्तान Kl Rahul की मुश्किले, टीम पर पड़ेगा असर

INDvsWI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। इस बीच बीसीसीआई ने 26 जनवरी को सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। वहीं, चोट से उभरने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया में वापसी हुई है। रोहित की वापसी से उपकप्तान केएल राहुल( KL Rahul) के लिए टेंशन कि स्थिति बन गई है। चलिए जानते है आगामी वनडे सीरीज में  KL Rahul अब किस नंबर पर बैटिंग करते नजर आएंगे।

वनडे टीम में बढ़ी KL Rahul की टेंशन

दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट है और आगामी वनडे सीरीज में वह बतौर कप्तान के रुप में नजर आएंगे। इसके साथ ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भी वनडे टीम में बतौर ओपनर अपनी जगह पक्की कर रखी है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि केएल राहुल (KL Rahul) कहां बल्लेबाजी करने उतरेंगे, यानी किस नंबर पर  राहुल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

नंबर 5 पर बैटिंग कर सकते हैं राहुल !

बता दें कि शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में ओपनिंग करने उतरते हैं, तो केएल राहुल ( KL Rahul) को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरना पड़ सकता है। क्योंकी नंबर 3 के लिए पूर्व कप्तान  विराट कोहली की जगह फिक्स हैै। वहीं, नंबर 4 पर मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव,श्रेयस अय्यर या ऋतुराज गायकवाड़ में से कोई एक बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगा. ऐसे में राहुल के पास नंबर 5 ही एक विकल्प बचता है। जबकि नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जगह फिक्स है।

आपको बता दें यह कोई पहली बार नहीं जब केएल राहुल (KL Rahul) नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। इससे पहले भी केएल राहुल इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक भी ठोक चुके हैं। अगर केएल राहुल नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया को जबरदस्त  बैलेंस भी मिलता दिखाई देगा।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इस प्रकार

बता दें टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी को तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलेगी। इस बीच बीसीसीआई ने भारतीय टीम की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान शामिल है।

Exit mobile version