VIDEO: जानिए कौन थे ये नन्हे फैंस जिनसे Virat Kohli ने मैच के बाद मिलाया था हाथ, यही नहीं दोनों को दिया एक खास “तोहफा” ∼
टीम इंडिया ने बीते दिन ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की श्रंखला में 2-1 से करारी शिकस्त दे दी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का कल अंतिम मुकाबला बिना किसी नतीजे के रहा। दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के बाद मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में भारत की तरफ से उनके स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक बनाते हुए फॉर्म में वापसी की। हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के आठवें दोहरे शतक से चूक गए लेकिन उनकी इस धैर्यपूर्ण पारी की चारों तरफ जमकर सराहना हुई। स्टेडियम में उनका हौसला बढ़ना के लिए युवा एवं बुजुर्गों के साथ-साथ कुछ नन्हे फैंस भी आए थे जिनका आना विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ यूं खास बना दिया।
नन्हे फैंस को मिला खास “तोहफा”
This guy ❤️🥲 pic.twitter.com/bt7uWPZAaX
— Abhishek Hanbar (@abhi_ph17) March 13, 2023
क्रिकेट जगत में वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की अगर बात होगी तो विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम निस्संदेह सबसे उपर आएगा। दाएं हाथ के यह भारतीय बल्लेबाज प्रतिभा के साथ-साथ अपनी फिटनेस और हार्डवर्क की बदौलत मॉडर्न डे क्रिकेट के रन मशीन के रूप में सामने आए हैं। शायद यही वजह है कि दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोविंग बहुत जबरदस्त है। इसमें हर उम्र वर्ग के लोग आते हैं चाहे वह युवा हो,बुजुर्ग हो या छोटा बच्चा हो जिसने बस क्रिकेट में बारे में जाना हो,वह भी विराट कोहली(Virat Kohli) को पसंद करता है और अपना रोल मॉडल मानता है।
बीते दिन कुछ ऐसे ही नन्हे फैंस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जो अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) की हौसलाफजाई करने मैदान में आए थे। इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे होते हैं और उन नन्हें फैंस को देखकर उनसे हाथ मिलाते हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) से हाथ मिलाकर वो दो छोटे बच्चे इतने खुश होते हैं कि खुशी से उछल पड़ते हैं।
टीम की उम्मीदों पर खड़े उतरे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब आखिरी टेस्ट शुरु हुआ था तब टीम के सबसे शानदार खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) पर दवाब ज्यादा था। कारण उनका पहले तीन टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में विफलता। इससे पहले खेले गए तीन टेस्ट की पांच पारियों को मिलाकर महज 111 रन बनाए थे।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद में कंगारुओं की चुनौती स्वीकार की और जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए अपना 28वां टेस्ट शतक बनाया। हालांकि वह अपने करियर के आठवें दोहरे शतक से केवल 14 रनों से चूक गए। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 15 चौके की मदद से सम्पूर्ण धैर्य और संयम के साथ 186 रन बनाए।
वनडे सीरीज में होगी चुनौती

चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में आमने सामने होंगे। तीन एकदिवसीय मैचों का पहला मुकाबला 17 मार्च को, दूसरा एकदिवसीय 19 मार्च को और तीसरा व आखिरी एकदिवसीय मुकाबला 22 मार्च को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट की तरह वनडे में भी विराट कोहली (Virat Kohli) से बहुत उम्मीदें होंगी कि वह अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाएंगे। आगामी विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ब्रेट ली ने बताया टीम इंडिया के उस खतरनाक खिलाड़ी का नाम, जो WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चटा सकता है धूल