Posted inक्रिकेट

‘तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?’ बीच मैच में सूर्याकुमार यादव की बैंटिग से हैरान हुए विराट कोहली, स्काई ने खुद किया खुलासा

'तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?' बीच मैच में Suryakumar Yadav की बैंटिग से हैरान हुए विराट कोहली, स्काई ने खुद किया खुलासा
'तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?' बीच मैच में Suryakumar Yadav की बैंटिग से हैरान हुए विराट कोहली, स्काई ने खुद किया खुलासा

‘तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?’ बीच मैच में Suryakumar Yadav की बैंटिग से हैरान हुए विराट कोहली, स्काई ने खुद किया खुलासा ∼

भारत के लिए पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू से सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं। सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल की 40 पारियों में 180.97 के शानदार स्ट्राइक रेट और 44 की औसत के साथ 1,408 रन जोड़े हैं। इसके अलावा स्काई के नाम दो शतक और बारह अर्द्धशतक भी हैं।

अपने इसी रिकॉर्ड के साथ सूर्या टीम इंडिया के मशहूर खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो गए हैं। वहीं, अपने एक इंटरव्यू में सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि, कैसे एक बार पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनकी तारीफ की थी।

Suryakumar Yadav ने विराट कोहली पर दिया बयान

‘तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?’ बीच मैच में Suryakumar Yadav की बैंटिग से हैरान हुए विराट कोहली, स्काई ने खुद किया खुलासा

दरअसल, टीम इंडिया के धुंरधर खिलाड़ी बन चुके सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई अपनी बातचीत में विराट कोहली पर बात करते हुए कहा कि,

 ‘एक बार मैं विराट भाई के साथ बल्लेबाजी कर रहा था उन्होंने आकर मुझसे कहा ‘तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या? अलग चल रहा है तेरा भी’ इन बातों को सुनकर अच्छा लगा।’

सूर्या ने राहुल द्रविड़ के भी बारे में बात करते हुए कहा कि,

 ‘मैंने राहुल भाई से भी बात की। जब उन्होंने मेरी इन पारियों को देखा तो वह आए और मुझसे कहा कि मैं जिस क्रम पर बल्लेबाजी करता हूं, मैं जाकर खेल को बदल सकता हूं। जब वह टीम इंडिया के कोच बने तो एक बार मैंने जाकर उनसे कहा कि जब मैच 7-14 ओवर के बीच का हो तो प्लीज मुझे बैटिंग के लिए भेजो।’

सूर्या टी20 क्रिकेट में बने नंबर 1 बल्लेबाज

‘तू वीडियो गेम खेल रहा है क्या?’ बीच मैच में Suryakumar Yadav की बैंटिग से हैरान हुए विराट कोहली, स्काई ने खुद किया खुलासा

गौरलतब है कि, सूर्यकुमार यादव के लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल आसान नहीं था। उन्होंने अपने इसी सफर के बारे में बात करते हुए बताया कि,

‘मैंने उस स्थिति में मुंबई इंडियंस के लिए कई बार बल्लेबाजी की है। मुझे पता है कि उस विशेष स्थिति में कैसे रन बनाना है। मेरा माइंड क्लियर था और मैं बस गया और उन्हें बताया। वह सहमत हो गए और मुझसे कहा कि जब भी मैं बल्लेबाजी के लिए जाऊं तो खुद को अभिव्यक्त करूं।’

अपनी इसी बल्लेबाजी की बदौलत आज के समय में सूर्या टी20 क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। फिलहाल वह, रणजी ट्रॉफी में अपना जलवा दिखा रहे हैं।

 

यह भी पढ़िये :

“बेटा तुमसे न हो पाएगा” अपने ही घर में पाकिस्तान टीम इंग्लैंड से हुई 3-0 से क्लीन स्वीप, तो भारतीय फैंस ने जमकर लिए मज़े|

“माही भाई के सिग्‍नेचर में मैं कहां घुस जाऊं, धोनी के ऑटोग्राफ के साथ मैं साइन नहीं कर सकता”, Ishan Kishan ने दिया दिल छू लेने वाला बयान|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version