Posted inक्रिकेट

कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड तो फैन्स हुए नाराज़, बोले अक्षर पटेल को किया गया अनदेखा

कुलदीप को मिला प्लेयर ऑफ़ दी मैच अवार्ड तो फैन्स हुए नाराज़, बोले अक्षर पटेल को किया गया अनदेखा

Kuldeep Yadav: आईपीएल 2022 में बीती रात दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. दिल्ली ने पहले तो पंजाब की बल्लेबाजी को पूरी तरह तोड़ दिया और फिर 116 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी और ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की कि मैच 10 ओवर में ही खत्म हो गया. जीत में भले ही वार्नर ने पृथ्वी शॉ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके जीत हासिल की लेकिन दिल्ली के तीन स्पिनर ललित यादव, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जैसी गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ थी. तीनो स्पिनरों ने आपस में 6 विकेट शेयर किये.

अक्षर, कुलदीप ने की शानदार गेंदबाजी

अक्षर अपने चार ओवरों में 2.50 की शानदार इकॉनमी रेट से 10 रन देकर 2 विकेट लिए और पूरे मैच में हर बाल शानदार तरीके से फेंकी. पटेल ने लियाम लिविंगस्टोन का बड़ा विकेट लिया और जितेश शर्मा को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुलदीप ने भी 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके  और ललित यादव ने भी 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल किये.

फैंस चाहते थे कि अक्षर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिले और यहां तक ​​कि कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने मैच के बाद के बाद इंटरव्यू में यह बताया कि कैसे उनके साथी अक्षर पटेल ने कुछ महत्वपूर्ण विकेट लेकर मैच में दिल्ली की पकड़ को और मजबूत बना दिया. प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा कि, “मैं इस पुरस्कार को अक्षर के साथ साझा करना चाहूंगा. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच में महत्वपूर्ण विकेट लिए.”

Kuldeep Yadav को मिला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड फैन्स हुए नाराज़

यह भी पढ़िए:

पोलार्ड ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, सोशल मीडिया पर भावुक हुए फैन्स

पंजाब को मिली करारी हार के बाद फैन्स का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

कुलदीप यादव ने किया अपना प्लयेर ऑफ़ दी मैच अवार्ड इस खिलाडी के साथ शेयर

Exit mobile version