Posted inक्रिकेट

इंग्लैंड के इस महिला क्रिकेटर की खूबसूरती के कायल हो रहे हैं लोग, स्माइल ऐसी की एक बार खुद को एक्ट्रेस भी शरमा जाएं- देखें Photos

Lauren Bell

इंग्लैंड की 21 वर्षीय युवा खिलाड़ी लॉरेन बेल (Lauren Bell) ने हाल ही में महिला क्रिकेट टीम (England Women’s Cricket Team) में जगह बनाई है. जो अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के अलावा अपनी खूबसूरती से भी लोगों को अपना फैन बना रहीं हैं. पिछले कुछ सालों में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता में काफी इजाफा देखने को मिली है. जिसकी बदौलत पुरुष क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट में भी कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं. उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं इंग्लैंड की Lauren Bell जो खेल के अलावा अपनी ख़ूबसूरत लुक्स से दर्शकों के दिल में एक ख़ास जगह बनाई हुईं हैं.

इंग्लिश महिला टीम में शामिल हुई हसीन खिलाड़ी लॉरेन

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम (England Women’s Cricket Team) में एक ऐसी हसीन क्रिकेट शामिल हुईं हैं. जो आजकल चर्चाओं का विषय बनी हुई है. उस खूबसूरत प्लेयर का नाम Lauren Bell है. लॉरेन की उम्र महज अभी 21 साल की है और वह एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. उनकी हाइट करीब 6 फीट है, यही वजह है कि उन्हें उनके करीबी ‘द शार्ड’ (The Shard) बुलाते हैं. बाउंसर गेंद डालने के लिए यह गेंदबाज अपनी इस हाइट का पूरा फायदा उठाती है. लॉरेन गेंदबाजी के अलावा अपनी लुक्स को लेकर काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं.

जल्द कर सकती अपना इंटरनेशनल डेब्यू


बता दें कि Lauren Bell जल्द ही इंदरनेशनल मैचों में डेब्यू कर सकती हैं । इंग्लैंड के घरेलु क्रिकेट में बर्कशायर (Berkshire), मिडिलसेक्स (Middlesex), सदर्न वाइपर्स (Southern Vipers) और सदर्न ब्रेव (Southern Brave) जैसी टीमों के लिए धमाल मचाने के बाद लॉरेन बेल (Lauren Bell) को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वूमेंस एशेज (Women’s Ashes) सीरीज के लिए इंग्लैंड (England) के 18 सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया था. लेकिन इस सीरीज में लॉरेन को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. हालांकि जल्द ही वह इंटरनेशनल में डेब्यू कर धमाल मचाते हुए नजर आ सकती हैं.

लॉरेन की खूबसूरती के दीवाने हो रहे फैंस

लॉरेन बेल (Lauren Bell) का पूरा नाम लॉरेन कैटी बेल (Lauren Katie Bell) है उनका जन्म 2 जनवरी 2001 को विल्टशायर (Wiltshire) काउंटी के शहर स्विंटन (Swindon) में हुआ था. लॉरेन बेल (Lauren Bell) दिखने में काफी खूबसूरत हैं और उनकी स्माइल भी बेहद कातिलाना है, यही वजह है क्रिकेट फैंस उनके दीवाने हैं. इंग्लिश टीम में सेलेक्शन के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं.

Exit mobile version