MI vs RCB: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज यानि 2 अप्रैल को रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और फाफ डुप्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) आमने सामने हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना सही समझा। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 171 रन बनाए। MI की तरफ से तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी ने मुंबई इंडियंस को एक बेहतर स्थिति में पहुंचाया। RCB की टीम को अगर इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी है त उन्हें 172 रन बनाने होंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
RCB को करनी होगी अच्छी बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI vs RCB) के बीच मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीता था RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने और पहले बैटिंग के लिए मुंबई इंडियंस को आमंत्रित किया। मुंबई ने 20 ओवर में 171 रनों का स्कोर खड़ा किया। हालांकि पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया और एक के बाद एक सभी बल्लेबाज चलते बने। टीम का स्कोर जब 48 था तभी उपर के चार बल्लेबाज आउट होकर चलते बने। मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ RCB के गेंदबाजों ने अंत में खराब गेंदबाजी की और MI को अच्छा स्कर बनाने दिया।
सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन वायरल
Rcb Fans Troll Arshdeep Because Of His No Ball
Now There Bowlers
Wideraj
And Mugshal Run Machine🤡— Guri Pbks (@Guri_Pbks) April 2, 2023
Love to see Harshal getting bashed😍😍
— Rhia (@Rhialityy) April 2, 2023
What an inning 🔥🔥
— Rahul (@rahul__ra) April 2, 2023
We were busy with ruturaj and shubhaman gill
.But this guy tilak Verma an innings far better than them
.
Upcoming legend #Rcbvsmi #Rcbvmi— Anu ICT FANGIRL ❤️ (@big_bull12) April 2, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: रीस टॉप्ले की150 की रफ्तार के आगे कैमरून ग्रीन हुए क्लीन बोल्ड, मुंबई इंडियंस को लगा करोड़ों का चूना
जेसन होल्डर ने लपका IPL 2023 का बेस्ट कैच, 3 सेकंड तक हवा में रहकर लपकी गेंद, वायरल हुआ VIDEO