पंत की शतकीय पारी से पाकिस्तानी खिलाडी को लगी मिर्ची, बोले पंत में नहीं शतक लगाने की काबिलियत

Mohammad Asif: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवे टेस्ट में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ पंत ने 146 रन की तेज़ पारी खेल कर टीम को संभाला है. क्रिकेट के कई दिग्गज पंत को मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ भी कह रहे है. लडखडाती पारी को पंत ने 131 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाने के साथ ही क्रिकेट जगत में उनकी काफी तारीफ हो रही है लेकिन ऐसे में एक पाकिस्तानी खिलाडी ने पंत के खिलाफ एक बड़ा बयान दिया है. उनके अनुसार पंत का शतक इंग्लैंड ने लगवाया है. साथ ही उन्होंने विराट कोहली की भी अपनी फॉर्म को लेकर आलोचना की है.

पंत नहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दिए रन – Mohammad Asif

पंत की शतकीय पारी से पाकिस्तानी खिलाडी को लगी मिर्ची, बोले पंत में नहीं शतक लगाने की काबिलियत

पाकिस्तान के स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पायें जाने वाले मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी पर सवाल उठाये है. आसिफ ने ट्विटर पर पोस्ट किये गये एक विडियो में पंत के शतक पर बात करते हुए कहा, “पंत ने इंग्लैंड की कमजोर रणनीति और खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए शतक बनाया ना कि अपनी काबिलियत की बदौलत उनकी यह पारी आई.

उन्होंने (Mohammad Asif) पंत की तकनीक पर सवाल उठाते हुए कहा, “वह शॉट खेलते समय ऊपर वाला हाथ का ही इस्तेमाल करते हैं, नीचे वाले हाथ का खास इस्तेमाल नहीं करते. जब पंत और जडेजा दोनों लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज थे तो उस वक्त जैक लीच को गेंदबाजी पर लाना सबसे बड़ी गलती थी. लीच दबाव में दिख रहे थे और उसका फायदा बल्लेबाजों ने उठाया. इसके अलावा इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा बॉल आगे नहीं फेंकी. शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदें ज्यादा डाली गईं.”

कोहली को बता सकता हूँ कब होंगे ठीक

Mohammad Asif

पंत के अलावा मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी बड़ा बयान दिया है. हम बता दें भारत की पहली पारी में विराट कोहली 19 गेंदों में केवल 11 रन बनाकर युवा इंग्लिश तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स की गेंद पर आउट हो गये थे. आसिफ में कहा,“मैंने कुछ साल पहले कोहली की तकनीकी खराबी की ओर इशारा किया था, लेकिन लोगों ने मुझे बाहर बुलाना शुरू कर दिया. आज देखिए, उन्होंने लंबे समय से शतक नहीं बनाया है. मुझे कोहली को खेलते देखना पसंद है और भले ही वह मुझसे बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन तकनीकी रूप से, उन्हें और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है.”

दूसरे दिन आधी इंग्लिश टीम पवेलियन लौटी

पंत की शतकीय पारी से पाकिस्तानी खिलाडी को लगी मिर्ची, बोले पंत में नहीं शतक लगाने की काबिलियत

दूसरे दिन रविन्द्र जडेजा के शतकीय प्रहार और बुमराह (Jasprit Bumrah) की छोटी तूफानी पारी की बदौलत इंडियन टीम 416 का बड़ा स्कोर बना पायी. इसके बाद इंग्लिश टीम की पहली पारी की शुरुआत काफी खराब रही. टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स लीस (6 रन) और जैक क्रेव्ली (9 रन) बुमराह की गेंद पर पर अपना विकेट गवां चुके है. इसके बाद ओली पॉप (10 रन) भी सस्ते में आउट हो गये. जो रूट क्रीज़ पर टिक कर 31 रन बनाये लेकिन सिराज की गेंद पर वो भी आउट हो गये. जैक लीच बिना कोई खाता खोले शमी का शिकार बने. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम 84 रन पर 5 विकेट खो चुकी है.

और पढ़िए:

आयरलैंड सीरीज से पहले न्यूज़ीलैण्ड की टीम को लगा बड़ा झटका, टीम का कप्तान ही हुआ कोरोना पॉजिटिव

बुमराह ने कप्तानी डेब्यू पर तोडा 46 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, दिग्गज खिलाडी को छोड़ा पीछे

19 साल बाद अपना रिकॉर्ड टूटने पर दुखी हुए रोबिन पीटरसन, ट्वीट कर स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए मजे

"