Posted inक्रिकेट

VIDEO : मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में लपका हैरतंअगेज कैच , तो हरभजन-इरफान ने इस तरह दी शाबाशी

Video : लेजेंड्स लीग में मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में लपका हैरतंअगेज कैच , तो हरभजन-इरफान ने इस तरह दी शाबाशी
VIDEO : लेजेंड्स लीग में मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में लपका हैरतंअगेज कैच , तो हरभजन-इरफान ने इस तरह दी शाबाशी

Mohammad Kaif : लेजेंड्स लीग क्रिकेट ( Legends League Cricket) का इस समय सीजन 2 कतर के दोहा में खेला जा रहा है जिसमें ग्रुप स्टेज के बाद अब एलिमिनेटर 1 का मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला जा रहा है । ये मुकाबले में जीतने वाली टीम वर्ल्ड जिएंट्स के साथ रविवार को फाइनल में हिस्सा लेगी। इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच मैच में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ( Mohammad Kaif ) ने एक हरतेंगाज कर देना वाला कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।

एशिया लायंस ने बनाया 191 रन

Video : लेजेंड्स लीग में मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में लपका हैरतंअगेज कैच , तो हरभजन-इरफान ने इस तरह दी शाबाशी

इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच आज शनिवार को खेले जा रहे लेजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर 1 मुकाबले में एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आई एशिया लायंस के टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गवाकर 191 रन बना डाले । उनके टीम के तरफ से थरंगा ने 50 रन बनाए , उनके अलावा मोहम्मद हफीज और असगर अफगान ने भी अच्छी पारियां खेली । इंडिया महाराजा के तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट झटका ।

यह भी पढ़ें: “टीम से निकालो इस देशद्रोही को” मैच छोड़ शादी अटेंड करने गए रोहित शर्मा तो सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाए गंभीर आरोप,कहा- देश सबसे उपर होना चाहिए

मोहम्मद कैफ ने शानदार कैच लपककर थरंगा को भेजा पवेलियन

इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेले जा रहे आज के मुकाबले में दोनो सलामी बल्लेबाजों ने एशिया लायंस को अच्छी शुरूवात दिलाई। उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान दोनो ही बल्लेबाज पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे तब ही मोहम्मद कैफ ( Mohammad Kaif ) ने एक हैरतंगेज कर देना वाला कैच लेकर उपुल थरंगा को पवेलियन के रास्ता भेज दिया । उनका ये कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग खूब तारीफ कर रहे है ।

बेस्ट फील्डर में से एक माने जाते थे मोहम्मद कैफ

Video : लेजेंड्स लीग में मोहम्मद कैफ ने 42 की उम्र में लपका हैरतंअगेज कैच , तो हरभजन-इरफान ने इस तरह दी शाबाशी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ( Mohammad Kaif ) अपने समय के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में से माने जाते थे । उन्होंने अपने कैरियर में कई सारे शानदार कैच पकड़े है और वो एक मध्यकर्म बल्लेबाज के रूप में भी कई सारी बेहतरीन पारी भारतीय टीम के लिए खेल चुके है । इस सीरीज में वो इससे पहले भी कई सारे शानदार कैच लपक चुके है ।

 

यह भी पढ़ें:  IPL 2023 में RCB की फूटी किस्मत बदल देंगे यह 5 खिलाड़ी, खत्म करेंगे 15 सालों से पड़ा ट्रॉफी का सूखा

Exit mobile version