Mohammad Kaif : लेजेंड्स लीग क्रिकेट ( Legends League Cricket) का इस समय सीजन 2 कतर के दोहा में खेला जा रहा है जिसमें ग्रुप स्टेज के बाद अब एलिमिनेटर 1 का मुकाबला इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेला जा रहा है । ये मुकाबले में जीतने वाली टीम वर्ल्ड जिएंट्स के साथ रविवार को फाइनल में हिस्सा लेगी। इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच मैच में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ( Mohammad Kaif ) ने एक हरतेंगाज कर देना वाला कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है ।
एशिया लायंस ने बनाया 191 रन
इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच आज शनिवार को खेले जा रहे लेजेंड्स लीग क्रिकेट के एलिमिनेटर 1 मुकाबले में एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आई एशिया लायंस के टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट गवाकर 191 रन बना डाले । उनके टीम के तरफ से थरंगा ने 50 रन बनाए , उनके अलावा मोहम्मद हफीज और असगर अफगान ने भी अच्छी पारियां खेली । इंडिया महाराजा के तरफ से स्टुअर्ट बिन्नी और प्रज्ञान ओझा ने 2-2 विकेट झटका ।
मोहम्मद कैफ ने शानदार कैच लपककर थरंगा को भेजा पवेलियन
Mohammad Kaif and one-handed stunners 🤝🤯
📹 courtesy @LLCT20 #LLCT20 #LLCMasters #CricketTwitter pic.twitter.com/3WWMZcWPOB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 18, 2023
इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच खेले जा रहे आज के मुकाबले में दोनो सलामी बल्लेबाजों ने एशिया लायंस को अच्छी शुरूवात दिलाई। उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान दोनो ही बल्लेबाज पूरी तरह सेट नजर आ रहे थे तब ही मोहम्मद कैफ ( Mohammad Kaif ) ने एक हैरतंगेज कर देना वाला कैच लेकर उपुल थरंगा को पवेलियन के रास्ता भेज दिया । उनका ये कैच सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग खूब तारीफ कर रहे है ।
बेस्ट फील्डर में से एक माने जाते थे मोहम्मद कैफ
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ( Mohammad Kaif ) अपने समय के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में से माने जाते थे । उन्होंने अपने कैरियर में कई सारे शानदार कैच पकड़े है और वो एक मध्यकर्म बल्लेबाज के रूप में भी कई सारी बेहतरीन पारी भारतीय टीम के लिए खेल चुके है । इस सीरीज में वो इससे पहले भी कई सारे शानदार कैच लपक चुके है ।
यह भी पढ़ें: IPL 2023 में RCB की फूटी किस्मत बदल देंगे यह 5 खिलाड़ी, खत्म करेंगे 15 सालों से पड़ा ट्रॉफी का सूखा