ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में घायल हुए Mohammad Rizwan, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO∼
ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में पाकिस्तान की शुरूआत बहुत धीमी रही। वहीं, इस मैच के बीच पाक टीम के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के साथ एक बड़ी दुर्घटना घट गई है। दरअसल इस महामुकाबले के बीच मोहम्मद रिजवान चोटिल हो गए। जिसकी वजह से कुछ देर के लिए मैच को रोक दिया गया।
Mohammad Rizwan मैच में हुए चोटिल
दरअसल पाकिस्तान की बल्लेबाजी के समय पांचवे ओवर में इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम करन गेंदबाजी कर रहे थे। वहीं ओवर की पहली गेंद पर बाबर स्ट्राइक छोर पर थे तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) नॉन-स्ट्राइक छोर पर थे। लिहाजा, सैम ने ओवर की पहली गेंद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म को दी। उन्होंने मिडिल स्टम्प के बैक ऑफ पर लेंथ गेंद बाबर को डाली, जिसके जवाब में उन्होंने शॉर्ट फाइन लेग पर शॉट जड़ा। इसके साथ ही क्रिज पर मौजूद दोनों बल्लेबाजों ने रन चुराने की भी कोशिश की।
रिजवान के चेहरे पर लगी चोट
rizwan injured#MohammadRizwan pic.twitter.com/S5aeq6wpsE
— shavezcric (@shavezcric0099) November 13, 2022
बता दें कि रिजवान ने स्ट्राइक छोर पर जाने के लिए डाइव लगाई और वहां भी गए। लेकिन डाइव लगाने के दौरान वह जमीन पर गिर गए जिस वजह से उनकी जाली से चेहरे पर चोट लग गई। इसके तुंरत बाद ही फिजियों को मैदान पर बुलाया गया और मैच को थोड़ी देर के लिए रोका गया। हालांकि रिजवान की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। जिसके बाद उन्होंने अपनी पारी को एक बार फिर से जारी किया लेकिन अगले ही ओवर की गेंद पर वह अपना विकेट दें बैठे।
मोहम्मद रिजवान की खराब पारी पर भड़के फैंस
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में मोहम्मद रिजवान कुछ खास योगदान नहीं दें पाए है। हालांकि इस महामुकाबले में फैंस ने उन से एक बड़ी पारी की उम्मीद की थी। लेकिन वह फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए महज 15 रन बनाए। उनकी खराब बल्लेबाजी को देखकर फैंस भी काफी निराश है और अपनी भड़ास सोशल मीडिया के जरिये निकाल रहे है।
यह भी पढ़िये :
ENG vs PAK: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बुरी तरह घायल हुए Mohammad Rizwan, वायरल हुआ VIDEO|