आईपीएल इतिहास में किस खिलाडी ने बनाये है सबसे ज्यादा, जाने कोहली रोहित है कौन से नंबर पर

IPL 2022 में इस सीज़न के अभी तक आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके है. इंडियन के सबसे बड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट लीग आईपीएल में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. पिछले 14 सालों में आईपीएल में एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिले है. इवेंट में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए हर साल ऑरेंज कैप उस ख़िलाड़ी को मिलती है जो उस सीज़न में सबसे ज्यादा रन बनाता है. अगर आज तक के सभी आईपीएल सीजन की बात करे तो क्या आपको पता है की किस ख़िलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाये है. चलिए नजर डालते है इस पूरी लिस्ट पर:

1. विराट कोहली – 6499 रन

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम है. कोहली साल 2008 से ही आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से आईपीएल खेल रहे है. कोहली ने आज तक RCB के लिए 218 मैच खेले है. इनमें कोहली ने 36.51 के एवरेज 6499 रन बनाये है. वो 6 हज़ार से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाडी है.

2. शिखर धवन – 6153 रन

टीम इंडिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का नाम आता है. आईपीएल में 3 से भी ज्यादा टीमों के लिए खेल चुके शिखर धन आईपीएल इतिहास के 200 मैच खेलने वाले चुंनिंदा खिलाडियों में से एक है. उन्होंने अभी तक खेले गये 202 मैचों में 35.36 की एवरेज से 6153 रन बनाये है. धवन के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने का भी रिकॉर्ड है.

3. रोहित शर्मा – 5766 रन

इस साल मुंबई इंडियन्स की किस्मत काफी खराब रही है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा मुंबई को प्ले ऑफ में नहीं ले जा पाते है लेकिन इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाते है. रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स और मुंबई इंडियन्स के लिए अभी तक 222 मैच खेले है. रोहित ने अभी तक खेले गये 222 मैचों में 5766 रन बना चुके है. उनका एवरेज 30.50 तथा स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा का रहा है. रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का भी रिकॉर्ड बना चुके है.

4. डेविड वार्नर – 5713 रन

ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वार्नर इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. वार्नर आईपीएल (IPL) में अभी तक दिल्ली (दिल्ली कैपिटल और दिल्ली डेयरडेविल्स) और हैदराबाद के लिए खेल चुके है. वार्नर ने अभी तक खेले गये 157 मैचों में 41.70 से शानदार औसत से 5713 रन बनाये है. उन्हें उनका स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा का है और वो आज तक 4 शतक भी लगा चुके है.

5. सुरेश रैना – 5528 रन

चेन्नई की टीम की जान और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना भले ही इस साल आईपीएल (IPL) का हिस्सा नहीं है, मेगा ऑक्शन में उनपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई. लेकिन रैना सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर आते है. अभी तक खेले गये 205 मैचों में रैना ने 5528 रन 32.51 के एवरेज से बनाये है. इसके साथ ही चिन्ना थल्ला ने 200 से ज्यादा छक्के भी मारे है.

6. एबी डिविलियर्स – 5162 रन

दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके एबी डिविलियर्स को Mr.360 के नाम से जाना जाता है. डिविलियर्स ने आज तक आईपीएल में 184 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 39.70 की अच्छे औसत से 5162 रन बनाये है. साथ ही वो आईपीएल में सबसे जायदा छक्के लगाने वाले खिलाडियों में से एक है.

7. क्रिस गेल – 4965 रन

IPL इतिहास के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ तथा यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है. क्रिस गेल ने अभी तक चार टीमों के लिए कुल मिलकर 142 मैच ही खेले है. इन मैचों में उन्होंने 4965 रन लगभग 149 की स्ट्राइक रेट से बनाये है. इसके अलावा वो आईपीएल में सबसे छक्के मारने वाले बल्लेबाज़ है.

8. रोबिन उथप्पा – 4951 रन

रोबिन उथप्पा IPL में एक बड़ा नाम है पर उनके कभी अपनी प्रतिभा के अनुरूप टीमों में जगह नहीं मिली. एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज़ उथप्पा ने लगभग 6 अलग-अलग टीमों से आईपीएल में हिस्सा लिया है. उथप्पा ने अभी तक 203 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 27.81 एवरेज से 4951 रन बनाये है. उथप्पा का आईपीएल करियर स्ट्राइक रेट 130 से ज्यादा का रहा है.

9. महेंद्र सिंह धोनी – 4888 रन

महेंद्र सिंह धोनी इंडियन क्रिकेट में बहुत बड़ा नांम है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने अभी तक चेन्नई और पुणे की टीमों को सेवाएँ दी है. धोनी ने अभी तक IPL में 230 मैच खेले है जिसमें ज्यादातर नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाज़ी करने के बावजूद धोनी ने 4888 रन 39.10 एवरेज से बनाये है.

10. दिनेश कार्तिक – 4290 रन

IPL में सबसे सफल विकेट कीपरों में से एक दिनेश कार्तिक इस साल शानदार फॉर्म में चल रहे है. बैंगलोर के लिए मैच जीतने में दिनेश एक अच्छी भूमिका भी निभा रहे है. उन्होंने अभी तक 224 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 132 के अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ 4290 रन बनाये है.

और पढ़े:

IPL में ये टीम 5 जीती है सबसे ज्यादा रनों के अंतर से, एक टीम ने किया है 3 बार यह कारनामा

आईपीएल इतिहास में कोई भी स्कोर नहीं देगा जीत की गारंटी, 200 रन का पीछा करने में माहिर ये 5 टीम

अपने ही फैन से की इन चार इंडियन क्रिकेटरों ने शादी, कैप्टन कूल भी लिस्ट में शामिल