Ind vs SA: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है 29 मई को इस टूर्नामेंट का आखिरी मैच खेला जायेगा. आईपीएल के खत्म होने के बाद इंडियन टीम अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को खेलना शुरू करेगी जिसमें पहला पड़ाव होगा साउथ अफ्रीका का इंडिया टूर (Ind vs SA). साउथ अफ्रीका की टीम 9 जून से इंडिया में अपनी 5 टी20 मैच सीरीज खेलने इंडिया आएगी. इस सीरीज (Ind vs SA) में पांच मैच 9 जून, 12 जून, 14 जून, 17 जून और 19 जून को शाम 7 बजे से शुरू किये जायेंगे.
यह T20 सीरीज (Ind vs SA) इंडियन टीम के लिए काफी अहम् होने वाली है क्योकि इस साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप आयोजित होने वाला है और इस वजह से यह सीरीज इम्तिहान से पहले ही तैयारी कही जा सकती है. तो चलिए नज़र डालते है साउथ अफ्रीका के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों पर:
Ind vs SA T20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाडी
5. महेंद्र सिंह धोनी – 204 रन
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम आता है इंडियन के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का. धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ (Ind vs SA) सन्यास लेने से पहले साल 2006 से 2018 के बीच 13 मैच खेले है. 13 मैच की 12 पारियों में धोनी ने 34.00 के औसत से 204 रन बनाये है. धोनी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक अर्धशतक भी लगाया है. वो 12 पारियों में से 6 मैच नोट आउट भी रहे है. इसके साथ ही धोनी का साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्ट्राइक रेट 137.83 का रहा है. संन्यास लेने के सालों बाद भी धोनी इस लिस्ट में टॉप 5 खिलाडियों में अभी भी शामिल है.
4. शिखर धवन – 233 रन
इंडियन टीम के धाकड़ ओपनर शिखर धवन 233 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाते है. धवन ने साल 2015 से 2019 के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ (Ind vs SA) 7 मैच ही खेले है. इन 7 मैचों की 7 पारियों में धवन ने 33.28 के औसत से 233 रन बनाये है. धवन के बल्ले से 1 अर्धशतकीय पारी भी निकली है. साल 2019 में खेली गयी आखरी साउथ अफ्रीका T20 सीरीज में धवन के बल्ले से 2 मैच में 76 रन निकले थे.
3. विराट कोहली – 254 रन
लिस्ट में तीसरा नाम आता है इंडियन टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का. कोहली ने साउथ अफ्रीका (Ind vs SA) के खिलाफ अभी तक 10 मैच ही खेले है. 10 मैच की 9 पारियों में कोहली के बल्ले से 36 से भी ज्यादा की औसत से 254 रन निकले है. कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो अर्ध शतक भी लगाये है. पिछली सीरीज की बात करे तो उसमें भी कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 72 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम को जीत दिलवाई थी.
2. सुरेश रैना – 339 रन
इंडियन क्रिकेट से संन्यास ले चुके सुरेश रैना इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर आते है. इंडियन टीम के लिए मिडिल आर्डर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने वाले सुरेश रैना ने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैच की 11 पारियों में 33.90 के औसत से 339 रन बनाये है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक शतक भी लगाया है. उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्ट्राइक रेट भी 148 का रहा है.
1. रोहित शर्मा – 362 रन
साउथ अफ्रीका के खिलाफ रन बनाने वाले खिलाडियों की लिस्ट में टॉप पर इंडियन टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम आता है. रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे जायदा रन बनाने के साथ ही सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाडी भी है. रोहित ने अभी तक खेले गये 13 मैचों की 12 इन्निंग्स में लगभग 33 के औसत से 362 रन बनाये है. उनके बल्ले से अभी तक एक शतक के साथ दो अर्धशतक भी निकले है. पिछली साउथ अफ्रीका सीरीज में रोहित फ्लॉप साबित हुए थे उनके नाम 2 मैच में सिर्फ 21 रन दर्ज है जिसमें उनका अधिकतम स्कोर 12 का था.
और पढ़िए:
पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले चुन्निदा गैर मुस्लिम खिलाडी, एक खिलाडी ने लगाये भेदभाव के आरोप
के एल राहुल ने हारे हुए मैच में खेली शानदार पारी, तोडा गेल और वार्नर का ये बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड
145 साल के टेस्ट इतिहास में कभी ना हुआ, बांग्लादेश की टीम ने दर्ज किया इतिहास में नाम