Ned Vs Wi 2Nd Odi: जाने दूसरे वनडें में कैसी रहेगी पिच और क्या रहेगा मौसम का हाल

NED vs WI: नीदरलैंड के वेस्टइंडीज़ दौरे की शुरुआत हो चुकी है. 31 मई से शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कल यानि की 2 जून को VRA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. NED vs WI सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज़ ने नीदरलैंड को बारिश से प्रभावित मैच में 7 विकेट से हराया था. ICC की ताज़ा रैंकिंग के हिसाब से देखें को वेस्टइंडीज़ ODI रैंकिंग में नौवें तथा नीदरलैंड 14वें पायदान पर नज़र आती है.

सीरीज (NED vs WI) के पहले वनडे में मैच मने नीदरलैंड की टीम को हार सा सामना करना पड़ा जिस वजह से अब टीम को दूसरे वनडें मैच में एक बड़ी जीत हासिल करनी होंगी वरना वेस्ट इंडीज़ मैच जीतने के साथ-साथ सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.

पहले वनडें में वेस्टइंडीज़ को मिली शानदार जीत

Ned Vs Wi 2Nd Odi: जाने दूसरे वनडें में कैसी रहेगी पिच और क्या रहेगा मौसम का हाल

पिछले मैच (NED vs WI) में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45 ओवर में 240 रन बनाये जिसमें तेजा निडामानुरु ने 58 रन की अर्धशतकीय खेली. इसके अलावा विक्रमजीत ने 47 और मैक्स ने 39 ने भी अच्छी पारियाँ खेलकर बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम् योगदान दिया.  लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने आसानी से 43.1 ओवर में ही इस टारगेट को पूरा कर लिया. इस जीत में शाई होप ने 119 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. इसके साथ शेमराह ब्रुक्स और ब्रैंडन किंग ने भी क्रमश: 60 और 58* की अहम् पारियाँ खेली है.

NED vs WI के दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट

Ned Vs Wi

नीदरलैंड और वेस्टइंडीज़ (NED vs WI) के बीच दूसरा वनडें मैच VRA क्रिकेट ग्राउंड में खला जायेगा. बात करे कर स्टेडियम की पिच की एक संतुलित पिच मानी जाती है. वैसे पिछले मैच को देखे तो यह बैटिंग के लिए अच्छी कही जा सकती है. टॉस जीतकर पूरी उम्मीद है की टीम पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला लेगी. पारी में स्पिन गेंदबाजी के साथ आपको पेस बोलिंग के लिए भी मदद देखने को मिल सकती है.

NED vs WI के 2nd ODIs के मौसम की जानकारी

Ned Vs Wi 2Nd Odi: जाने दूसरे वनडें में कैसी रहेगी पिच और क्या रहेगा मौसम का हाल

अगर स्टेडियम के मौसम की बात करे तो Amstelveen में 2 जून को तापमान लगभग 19 डिग्री के आस-पास रहने वाला है. मैच के दिन बारिश होने की सिर्फ 1% की सम्भावना है जबकि हवा की रफ़्तार 10km/h रहने की उम्मीद है.

मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेयिंग XI

Ned Vs Wi 2Nd Odi: जाने दूसरे वनडें में कैसी रहेगी पिच और क्या रहेगा मौसम का हाल

नीदरलैंड

पीटर सीलार (कप्तान), स्कॉट एडवर्ड्स, मैक्स ओ’डॉड, बास डी लीड, मूसा अहमद, लोगान वैन बीक, विवियन किंग्मा, विक्रमजीत सिंह, तेजा निदमनुरू, आर्यन दत्त, रयान कलेंन

वेस्ट इंडीज़:

निकोलस पूरन (कप्तान), शाई होप, एन्डरसन फिलिप्प , ब्रैंडन किंग, शमारह ब्रुक्स, अकील होसैन, काइल मेयर्स, अल्ज़ारी जोसेफ, अकील होसैन, नक्रमा बोनर, हेडन वॉल्श

और पढ़िए:

आईपीएल फाइनल में गुजरात के इस खिलाडी ने रचा इतिहास, 15 साल में पहली बार किया किसी बल्लेबाज़ी ने ये कारनामा

आईपीएल 2022 के बाद इस भारतीय दिग्गज ने चुनी अब आल टाइम बेस्ट आईपीएल XI, दो कप्तानो का किया चयन

आईपीएल जीतने के मामले में धोनी से भी आगे निकले पंड्या, 5 बार जीत चुके है आईपीएल ट्राफी

"