T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार 9 नंवबर को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान (PAK vs NZ) के बीच खेला गया। इस बड़े मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 7 विकेट से टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। दरअसल पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी न्यूज़ीलैंड (PAK vs NZ) की टीम ने पाकिस्तान को 153 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, जवाबी पारी खेलते हुए पाक 3 विकेट गंवाकर ये मैच जीत गई।
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों ने साझेदारी करते हुए अर्धशतक जड़े। जबकि शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
PAK vs NZ के बीच हुई भिड़त
दरअसल न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी पाक टीम के कप्तान बाबर और रिजवान ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी टीम ने 19.1 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर यह मैच जीत लिया। कप्तान बाबर और रिजवान के बीच शतकीय पारी की साझेदारी हुई। हालांकि इसके बाद बाबर 53 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। बाबर ने अपनी पारी में 42 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके जड़े। वहीं, रिजवान ने 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 57 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 चौके शामिल रहे। टीम के अन्य खिलाड़ी मोहम्मद हारिस ने 26 गेंदों में 30 रन बनाए और उनकी इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट 2 विकेट चटकाए। उन्होंने अपनी गेंद से रिजवान और बाबर को पवेलियन चलता किया। बोल्ट ने इस दौरान 4 ओवरों में 33 रन दिए। हालांकि मिचेल सेंटरन ने 4 ओवरों में एक विकेट लेकर 26 रन दिए। वहीं, लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 ओवरों में 37 रन दिए और ईश सोढी ने 4 ओवरों में 26 रन दिए।
न्यूजीलैंड की टीम को मिली करारी हार
फाइनल में पहुंचने की होड़ में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। इस दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों के साथ अपनी अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी में साथ ही 3 चौके शामिल रहे। वहीं इस दौरान कप्तान केन विलियमसन ने 46 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का जड़ा। टीम के ओपनर कॉनवे 20 गेंदों का सामना करते हुए महज 21 बनाने में कामयाब रहे और ग्लैन फिलिप्स 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो बैठे।
शाहीन अफरीदी ने की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। नवाज ने भी एक विकेट लेकर अपना खाता खोला। साथ ही उन्होंने 2 ओवरों में 12 रन दिए। वहीं, नसीम शाह ने भी 4 ओवरों में 30 रन दिए, हारिस रउफ ने 4 ओवरों में 32 रन दिए और शादाब खान ने 4 ओवरों में 33 रन दिए। पाकिस्तान टीम अपने शानदार प्रर्दशन की ही बदौलत न्यूजीलैंड को मात देने में कामयाब रही।