Posted inक्रिकेट

Babar Azam ने जानबूझकर तोड़ा ये नियम, तो वेस्टइंडीज टीम को मिला 5 रनों का बोनस, देखें VIDEO

Babar Azam ने जानबूझकर तोड़ा ये नियम, तो वेस्टइंडीज टीम को मिला 5 रनों का बोनस, देखें Video
Babar Azam ने जानबूझकर तोड़ा ये नियम, तो वेस्टइंडीज टीम को मिला 5 रनों का बोनस, देखें VIDEO

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 120 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में भले ही पाकिस्तान टीम ने जीत हासिल की हो, लेकिन लाइव मैच में एक अजीब नजारा देखने को मिला है। जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की एक गलती पूरी टीम को काफी भारी पड़ गई है। जिसके चलते वेस्टइंडीज टीम  को 5 रनों का बोनस मिला था। हालांकि बाबर आजम (Babar Azam) को ये गलती करने की पनेल्टी भी मिली है। आइये जानते है इस आर्टिकल में आखिर बाबर आजम से ऐसी क्या भूल हुई?

लाइव मैच में Babar Azam को उनकी चालाकी पड़ी भारी

लाइव मैच में Babar Azam को उनकी चालाकी पड़ी भारी

दरअसल पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार यानी 10 जून को खेले गए दूसरे वनडे मैच में 120 रनों से जीत हासिल हुई है। इस मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान टीम ने वनडे सीरीज में भी अपना कब्जा कर लिया है। बता दें लाइव मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को उनकी एक गलती काफी महंगी साबित हुई है। जहां बाबर आजम मैदान पर विकेटकीपिंग गलव्स पहनकर फील्डिंग करते हुए नजर आए, जिसके चलते उनकी टीम को 5 रन का नुकसान भी हुआ।

https://twitter.com/theobsessedbear/status/1535320295208361986?s=20&t=iNYsZKNwR_b25Up0qUGrSA

ये बात है मोहम्मद नवाज के द्वारा डाले गए पारी के 29वें ओवर की है। जब पहली गेंद को अल्जारी जोसेफ ने डिफेंड किया और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्केवयर लेग की तरफ गई। वहां फील्डिंग कर रहे खिलाड़ी ने थ्रो किया, जिसे बाबर ने दाएं हाथ से पकड़ा, लेकिन उस दौरान उनके हाथ पर फोक्स किया गया तो ये पाया कि उन्होंने विकेटकीपिंग गलव्स पहना हुआ था। जिसके बाद अंपानर ने पाकिस्तान पर 5 रन की पेनल्टी लगाई और ये रन वेस्टइंडीज के खाते में जुड़ गए।

क्या कहता है MCC नयम?

लाइव मैच में Babar Azam को उनकी चालाकी पड़ी भारी

एमसीसी के क्रिकेट के नियमों के नियम 28.1 के अनुसार, “विकेटकीपर के अलावा किसी और फील्डर को गल्वस या बाहरी लेग गार्ड पहनने की अनुमति नहीं है। इसके अतिरिक्त ये नियम कहता है कि अगर कोई फील्डर गेंद को अवैध रूप से फील्डिंग करता है, तो बल्लेबाजी पक्ष को पांच रन दिए जाएंगे  ”

गलती करने के बाद भी बाबर आजम को नहीं हुआ पछतावा

 

लाइव मैच में Babar Azam को उनकी चालाकी पड़ी भारी

बता दें बाबर आजम (Babar Azam) को विकेटकींपिग गलव्स पहनेते देख कैमरा पर्सन ने भी उन्हें कैप्चर करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। वहीं उनकी तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जहां वेस्टइंडीज टीम को 5 रनों का बोनस देने के बाद भी बाबर आजम सिर हिलाते हुए और मुस्कुराते हुए देखे गए। हालांकि इस मुकाबले में उन्हें 77 रनों की शानदार पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम ने सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त हासिल की।

Exit mobile version