Azam Khan : पाकिस्तान क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच इस समय टी20 सीरीज खेला जा रहा है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने मुख्य खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया है । बी टीम के साथ उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के हाथो इस सीरीज के पहले दोनो मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण वो इस सीरीज को हार गई । पाकिस्तान को अफगानितान के हाथो सीरीज हारते देख पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसक अपने आप को काबू में नहीं रख पाए और इस खिलाड़ी को जमकर गाली दे दिया ।
दूसरे मैच में भी मिली शर्मनाक हार

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुक़ाबला रविवार को खेला गया जिसमें पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हरा दिया और पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार कोई सीरीज अपने नाम किया । इस मुकाबले में भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहले मैच के ही तरह काफी खराब रहा और वो 20 ओवर में मात्र 130 रन ही बना पाए जिसका पीछा अफगानिस्तान के टीम ने काफी आसानी से कर लिया ।
Azam Khan के शरीर का फैंस ने उड़ाया मजाक
This Man In crowed 😂😂😂 is not happy with Azam Khan!!!!
Abusing Azam Khan on his Eating habit 😂😂 can anyone translate the signs #AzamKhan#PakvsAfg pic.twitter.com/GZKdh3JHGO— Muhammad Ahmad Durrani (@MAhmad9253) March 26, 2023
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले गए 3 मैचों के टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार के बाद मैदान पर मौजूद पाकिस्तान के फैंस अपने गुस्से पर कंट्रोल नही कर पाए और उन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान पर अपना गुस्सा निकल दिया । पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले गए दूसरे मैच में आजम खान मात्र 1 रन ही बना पाए थे जिसके कारण पाकिस्तान फैंस उनसे काफी नाखुश थे ।
पाकिस्तान के प्रशंसक मैच खत्म होने के बाद आजम खान के शरीर पर गंदे गंदे कमेंट करने लगे । वायरल वीडियो में पाकिस्तान के फैन के लीप रीडिंग से साफ साफ समझा जा सकता है कि पाकिस्तान के दर्शक आजम खान को अपशब्द बोल रहे थे ।
अभी तक बड़े लेवल पर खुद को साबित नही कर पाए आजम खान

आजम खान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे है । आजम खान भी अपने पापा के ही तरह विकेटकीपिंग करते है । आजम खान ने पिछले कुछ सालों से घरेलू टी20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है लेकिन जब भी उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर मौका मिलता है तब वो उस मौका का फायदा नही उठा पाते है । अभी तक पाकिस्तान के तरफ से उन्हे 5 टी20 मैचों में मौका मिला है जिसमें वो केवल 7 रन ही बना पाए है जो कि एक बल्लेबाज के लिए काफी खराब आंकड़ा है ।