बड़ी खबर: तीसरे 0DI से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अचानक तबियत खराब होने के कारण Rahul Dravid हुए बाहर ∼
भारतीय और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 4 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। लेकिन तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। जिससे फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की कमान पूरी तरह से रोहित शर्मा संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं।
Rahul Dravid की अचानक तबियत हुई खराब

दरअसल, भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला औपचारिकता मात्र होगा। क्योंकि टीम इंडिया दो मैच जीत कर ये श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी है। जिसके चलते तीसरा मैच परिणाम पर कोई असर नहीं डाल सकता है। वहीं,लंका की टीम फाइनल मुकाबले में जीत कर इस सीरीज में अपनी लाज बचाने की उम्मीद से मैदान में उतरेगी।
वहीं, तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच द्रविड़ (Rahul Dravid) की तबियत खराब हो गई। गौरतलब है कि बीती रात मैच खत्म होने के बाद कोच को ब्लड प्रेशर की समस्या हुई थी। हालांकि मैच के दौरान वह ड्रेसिंग रूम में ही मौजूद थे। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने राहुल द्रविड़ का डॉक्टर से चेकअप कराया और वह ठीक हो गए। अब वह अपना आगे का इलाज बैंगलुरू से कराएंगे। लिहाजा, वह तीसरे मैच के लिए तिरुवनंतपुरम के लिए रवाना नहीं होंगे। वह कोलकाता से अपने घर निकल गए हैं।
भारत ने दूसरे मुकाबले में हासिल की शानदार जीत

गौरतलब है कि दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनके कप्तान का यह फैसला गलत साबित हुआ और बैक टू बैक सभी खिलाड़ी आउट होते गए। इस तरह पूरी टीम महज 215 रन पर ही सिमट गई। वहीं, जवाबी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। जहां कुलदीप यादव, सिराज, और उमरान ने शानदार गेंदबाजी की।
वहीं, केएल राहुल (Rahul Dravid) ने अपने बल्ले से दम दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 103 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए। जबकि हार्दिक पंड्या ने 36 और अक्षर पटेल ने 21 रनों का अहम योगदान दिया।