चुनाव प्रचार में Ravindra Jadeja की मेहनत लाई रंग, पत्नी रिवाबा को गुजरात इलेक्शन में भारी मतों से हासिल हुई जीत ∼
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) जहां क्रिकेट जगत के धुंरधर है तो, वहीं उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने भी राजनीति की दुनिया में अपनी धाक जमाई हुई हैं। बता दें कि जडेजा की पत्नी रिवाबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। वह जामनगर नार्थ सीट से भाजपा की एमएलए उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में खड़ी हुई थी।
बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार में सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के आलाकमान ने रिवाबा पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया था। हालांकि, जडेजा की पत्नी भी पार्टी की उम्मीदों पर खरी उतरी और कांग्रेस और आप उम्मीदवार को हराते हुए उन्होंने हजारों वोट हासिल किए।
Ravindra Jadeja की पत्नी रिवाबा जीतने की कगार पर

दरअसल, रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) का चुनाव के प्रचार से लेकर नतीजे आने तक रवींद्र जडेजा ने हर कदम में साथ दिया हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार में भी काफी सहायता की हैं। आज उनकी ही बदौलत रिवाबा मतगणना के दिन शुरुआती रुझानों में सबसे आगे चल रही थी। हालांकि रिवाबा पहले ही जामनगर सीट पर आगे चल रही थी। लेकिन उनके आधिकारिक रूप से जीतने का इंतजार अभी बाकी है। गौरतलब है कि गुजरात चुनाव में जामनगर सीट पर तीन पार्टियों के उम्मीदवार खड़े हुए थे। लिहाजा, इस चुवान में जीत कर रिवाबा नया इतिहास रचने वाली है।
रविंद्र जडेजा और रिवाबा को पहली मुलाकात में हुआ प्यार

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब, भारतीय टीम के ऑलराउडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पहली बार पत्नी रिवाबा (Rivaba Jadeja) का साथ दिया है। अपनी पहली मुलाकात से लेकर अब तक जडेजा अपनी पत्नी का साथ बखूबी निभा रहे है। बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी। हालांकि खास बात यह थी की रिवाबा की दोस्ती पहले से ही जडेजा की बहन नैना से थी।
ऐसे में जब एक पार्टी में दोनों की मुलाकात हुई तो दिल दे बैठे और कुछ समय बाद ही डेट करने लगे। वहीं. साल 2019 फरवरी में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के ही रेस्टोरेंट ‘जड्डूस फूड फील्ड’ में दोनों की सगाई हुई और फिर कुछ महीने बाद 17 अप्रैल को शादी हुई। इस शादी से दोनों की एक बेटी है जिसका नाम निद्धया है।
यह भी पढ़िये :
IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, भारत के खिलाफ शाकिब अल हसन ने की वापसी|